हिसार

आदमपुर की शिव कालोनी के लोग पेयजल को तरसे, सीएम कार्यालय से पानी देने की लगाई गुहार

आदमपुर,
शिव कालोनी में पिछले एक सप्ताह से पेयजल की सप्लाई नाममात्र आने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई सालों से आदमपुर में सप्ताह में केवल तीन दिन पानी की सप्लाई दी जाती है,लेकिन अब शिव कालोनी में इन तीन दिनों में भी महज 20 मिनट के लिए सप्लाई दी जा रही है। ऐसे लोगों को पीने के पानी, नहाने—धोने के लिए पानी मोल लेना पड़ रहा है। इसके लिए लोगों को प्रति टैंकर तीन से चार सौ रुपए चुकाने पड़ रहे है।

क्या बोले लोग
शिव कालोनी निवासी मा.रामलाल मील, नेकीराम सावक, कृष्ण शर्मा, संजय सोनी, धर्मपाल जैन, दीपक जागलवा, हरिश कुमार, महेंद्र कुमार, नीरज सेन, मोनु सोनी, रत्न सिंह, कृष्ण कुमार, रविन्द्र कुमार, प्रताप सिंह ने बताया कि शिव कालोनी में पानी हफ्ते में 3 दिन केवल 20 मिनट के लिए छोड़ा जा रहा है। इस दौरान महज 10—12 बाल्टी ही पानी भरा जा सकता है। आरटीआई कार्यकर्ता संजय सोनी ने बताया कि सरकार द्वारा एक व्यक्ति के लिए 120 लीटर पानी रोजाना निर्धारित है। ऐसे में 4 सदस्यों के परिवार के लिए रोजाना 480 लीटर पानी बनता है। लेकिन यहां पर एक सप्ताह में एक परिवार को महज 360 लीटर पानी मिलता है। इसको लेकर उन्होंने सीएम को ई-मेल के जरिए अवगत करवाया है।

रात को पानी लाने को मजबूर
गर्मी के इस मौसम में कूलर में पानी भरने और नहाने के लिए लोग रात के समय हेंडपंप से पानी लाने को मजबूर हो चुके है। शिव कालोनी में दो मंजिला इमारत बनी हुए है। ऐसे में सीढ़िया चढ़कर पानी ले जाने में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एक्सईएन ने दिया आश्वासन
आरटीआई कार्यकर्ता संजय कुमार सोनी ने पानी की सप्लाई को लेकर एक्सईएन से बात की। एक्सईएन ने इस बारे में संज्ञान लेने की बात कहते हुए एसडीओ से बात कर पानी की सप्लाई सुचारु करने का आश्वासन दिया। लेकिन एक्सईएन की इस बात का मंडी आदमपुर में अधिकारियों पर कोई असर नहीं है।

धरना—प्रदर्शन करने की चेतावनी
शिव कालोनी निवासियों ने जनस्वास्थ विभाग को चेतावनी दी है कि जल्द ही यहां पानी की सप्लाई ठीक नहीं की गई तो लॉकडाउन के दौरान ही वे एसडीओ कार्यालय का घेराव कर वहां धरना—प्रदर्शन करने को मजबूर हो जायेंगे। इसकी जिम्मेदार पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारी होंगे।

Related posts

बकाया संपत्ति कर जमा करवाने के लिए 1 सप्ताह की मोहलत

अवैध हथियार सहित तीन युवक धरे गये

थर्ड हरियाणा बटालियन एनसीसी आर्मी विंग की ओर से कैडिटस की चयन प्रक्रिया आयोजित

Jeewan Aadhar Editor Desk