हिसार

हर रोज करें हवन, यज्ञ-हवन ओमिक्रॉन को रोकने में भी सहायक : सत्यपाल अग्रवाल

हवन करके महामारी व भय के वातावरण को दूर कर चारों ओर खुशहाली की कामना की

हिसार,
वैदिक संस्कृति केन्द्र व स्वैच्छिक सामाजिक संस्था सजग की घटक संस्था यज्ञ-हवन विश्व कल्याण के ‘हर घर यज्ञ-हवन’ अभियान के तहत आज सिरसा रोड स्थित नई अनाज मंडी में हवन का आयोजन किया गया।
आर्य समाज नागोरी गेट के कोषाध्यक्ष व संस्था के महासचिव सत्यप्रकाश आर्य के आवास पर हवन के मुख्य यजमान वेदप्रकाश आर्य सहित उपस्थित लोगों ने वैश्विक नववर्ष के उपलक्ष्य पर पर्यावरण शुद्धि, स्वास्थ्य एवं आत्म-कल्याण के लिए यज्ञ में आहुतियां प्रदान की। सभी ने बीमारियां, तनाव व भय के वातावरण को दूर कर चारों ओर खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर अध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल ने कहा कि इस समय फैल रही वैश्विक महामारी से बचाव के लिए हर घर में हर रोज यज्ञ-हवन करना आरंभ कर देना चाहिए क्योंकि हवन वातावरण में व्याप्त 95 प्रतिशत विषाणुओं को नष्ट करने की क्षमता रखता है।
सत्यपाल अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा हवन करने व हवन में उपयुक्त होने वाले आवश्यक सभी समानों से युक्त किट निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है। कोई भी यज्ञ-हवन करवाने के इच्छुक व्यक्ति, संस्था, मोहल्ला, संस्थान यह किट डीएन कालेज के पास स्थित संस्था के कार्यालय वास्तु हब डाक्टर नेक्स्ट हैप्पीनेस एंड वेलनेस काउंसलिंग रिसर्च सेंटर से फोन नंबर 9416041802 से सम्पर्क करके प्राप्त कर सकते हैं। यज्ञ के ब्रह्म आर्य समाज नागोरी गेट के पुरोहित आचार्य कर्मवीर शास्त्री रहे। इस अवसर दक्षेश आर्य के जन्मदिन पर विशेष आहुति के लिए परिवार के सभी सदस्य व श्रद्धालु उपस्थित थे।

Related posts

लुवास में वर्चुअल ओफ्टोल्योलाजी एवं कोविड-19 के दौरान टैलीओफ्टोल्योलाजी (नेत्र-विज्ञान) के प्रयोग पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित

एलआईसी के उत्तर भारत क्षेत्र 2019-20 की ट्रॉफी विजेता बने हिसार के विकास अधिकारी बलदेव कुमार विकास अधिकारी बलदेव कुमार के सम्मान में विजय यात्रा का किया आयोजन हिसार। भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी बलदेव कुमार के सम्मान में आज शहर में विजय यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का आयोजन विकास अधिकारी बलदेव कुमार को पूरे उत्तर भारत में नेच पॉलिसी के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार मिलने की खुशी में किया गया। उल्लेखनीय के राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय जीवन बीमा निगम उत्तरी क्षेत्र के ‘एलआईसी टॉप परफॉर्मर्स विकास अधिकारी सम्मेलनÓ का आयोजन किया गया। सम्मेलन का आयोजन भारतीय जीवन बीमा निगम के उत्तर क्षेत्रीय अध्यक्ष अनूप कुमार के नेतृत्व में हुआ। निगम के उत्तर भारत क्षेत्र के अंतर्गत रोहतक मण्डल, करनाल मण्डल, जोधपुर मण्डल, बीकानेर मण्डल, उदयपुर मण्डल, जयपुर मण्डल, चंडीगढ़ मण्डल, जालंधर मण्डल, लुधियाना मण्डल, शिमला मण्डल तथा जम्मू-कश्मीर की मण्डल तथा दिल्ली की तीनों मण्डल आते हैं। सम्मेलन में हिसार शाखा1 के विकास अधिकारी बलदेव कुमार को पूरे ‘उत्तर भारत क्षेत्रÓ में नेच-पॉलिसी के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार हासिल कर बलदेव कुमार ने पूरे जोन में न सिर्फ हिसार का अपितु पूरे रोहतक मण्डल का नाम ऊंचा करने का काम किया। इसके लिए शाखा प्रबंधक राकेश वत्स, सहायक शाखा प्रबंधक (विक्रय) बलराज चौधरी तथा हिसार की पूरी प्रशासनिक और मार्केटिंग टीम बधाई की पात्र है। सम्मान समारोह में शाखा प्रबंधक राकेश वत्स ने कहा कि विकास अधिकारी बलदेव कुमार व उनकी पूरी टीम इस सम्मान की असली हकदार है। उत्तर भारत क्षेत्र 2019-20 की ट्रॉफी विजेता विकास अधिकारी बलदेव कुमार ने कहा कि यह सम्मान प्राप्त कर वह खुद को बहुत गौरवान्वित वह महसूस करते हैं। उनको इस बात की खुशी है कि वह भारतीय जीवन बीमा निगम के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम की हिसार शाखा-1 के सभी प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग और मार्गदर्शन ही उन्हें लगातार सफलता दिला रहा है।

Jeewan Aadhar Editor Desk

अवैध रूप से चल रही बस का चालान करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे रोडवेज अधिकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk