हिसार

ग़ुज्जर कल्याण सभा हिसार के कैलेंडर का कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता ने किया विमोचन

हिसार,
ग़ुज्जर कल्याण सभा हिसार द्वारा तैयार किए गए भगवान देव नारायण के कैलेंडर का आज हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने विमोचन किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि आने वाला वर्ष सभी के लिए खुशहाली व तरक्की भरा हो।
सभा महासचिव एडवोकेट कृष्ण खटाणा ने बताया कि सभा द्वारा प्रति वर्ष भगवान देव नारायण का कैलेंडर तैयार किया जाएगा और आम जनता में वितरित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग भगवान देव नारायण के दिखाए रास्ते पर चलते हुए सर्वसमाज के हित में कार्य करें। इस अवसर पर सभा के महासचिव एडवोकेट कृष्ण खटाणा, कोषाध्यक्ष राजेश गोरसी, सुभाष चावड़ा, नरेश खटाना, रामअवतार गुज्जर, प्रदीप हाकला, जयबीर, सोनू गोरसी, धर्मबीर हाकला, दिनेश गुज्जर, बलवान गुज्जर, सुरेश गुज्जर सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related posts

सेवन स्टार रैंक पाकर 25 लाख प्राप्त कर सकते हैं गांव

मुकलान गांव मेंं 35 किलोग्राम देशी घी व 60 किलो औषधीय सामग्री के साथ हवन का आयोजन

सिलेबस पूरा न होने पर परेशान छात्रा ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन