हिसार

मच्छरों की भरमार देखते हुए सभी क्षेत्रों में फोगिंग की आवश्यकता : सजग

मच्छरों के खात्मे पर प्रशासन के साथ नागरिक भी ध्यान दें

हिसार,
स्वैच्छिक सामाजिक संस्था सजग ने कहा है कि इस समय पहले से ही कोरोना संकट से जूझ रहे प्रशासन द्वारा बढ़ रहे मच्छरों व सम्भावित मच्छर जनित बिमारियों को रोकने के लिए बनाई गई कार्य योजना एक बड़ा सराहनीय कदम है। सजग के प्रदेशाध्यक्ष सत्य पाल अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना काल में मच्छर व मक्खी जनित बिमारयां कोरोनावायरस से जूझ रहे स्वास्थ्य कर्मीयों के लिए व सोशल डिस्टेंशसिंग एवं कोरोना से बचाव के लिए जरूरी एडवाइजरी का पालन करने में मुश्किल बढ़ाने का कारण बन सकती है इसलिए मच्छर व मक्खीयों को खत्म करने के लिए सभी नागरिकों को भी ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि अपने घरों व कार्य स्थलों के अंदर व आसपास पूरी सफाई रखें, गमलों, गड्डो, पूरानी पड़े समान आदि में पानी इकट्ठा न होने दें, कूलर का पानी बदलते रहें। वातावरण को शुद्ध रखने के लिए हवन करें या धूप खेवें।
सत्यपाल अग्रवाल ने कहा है कि मौसम के बदलाव के साथ पूरे जिले में मच्छर व मक्खियां पनपने लगी है और कई क्षेत्रों में तो मच्छरों की भरमार हो गई है। सजग संस्था प्रशासन से मांग करती है कि पुष्टि होने पर फोगिंग करने की निति की बजाय तुंरत सभी क्षेत्रों में फोगिंग करवाने की व्यवस्था करवायें। उन्होंने कहा कि फोगिंग से होने वाले कुछ नुकसान की अपेक्षा इस समय मच्छर, मक्खी जनित बिमारियों रोकने को प्रमुखता देना आवश्यक है।

Related posts

आदमपुर नागरिक अस्पताल का रास्ता बंद करने से मरीजों को परेशानी

सीएम फ्लाइंग ने हिसार जिले में दो दर्जन के आसपास मुन्ना भाईयों को पकड़ा

एचएयू के होम साइंस कॉलेज की वैज्ञानिकों ने महिलाओं को सिखाया राखी बनाना