हिसार

काजलां धाम में मिलेगी एटीएम की सुविधा, हुआ उद्घाटन

हिसार,
अब काजलां धाम में जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं और धाम के आसपास के ग्रामीणों को भी बैंक एटीएम की सुविधा मिल सकेगी। ग्रामीणों की काफी समय से चली आ रही मांग के बार पंजाब नेशनल बैंक ने दुर्जनपुर शाखा के तहत काजलां धाम परसिर में एटीएम स्थापित कर दिया है। शनिवार को नये साल के पहले दिन काजलां धाम में एटीएम का उद्घाटन पीएनबी की सर्कल हेड अंजू मित्तल ने काजलां धाम की गुरु माता मंजू जोशी की उपस्थित में किया। उन्होंने कहा कि पीएनबी बैंक से जुड़े खाताधारकों को हर तरह की सुविधाएं देने के लिए अग्रसर रहता है ताकि उन्हें अपने वित्तीय लेनदेन में परेशानी न हो। काजला धाम क्षेत्र का बड़ा धार्मिक स्थल है और इसके आसपास भी काफी ग्रामीण बसे हुए हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में कोई भी एटीएम नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी। ग्रामीणों की मांग पर बैंक ने काजलां धाम परसिर में एटीएम स्थापित कर दिया है।
इस मौके पर बैंक के चीफ मैनेजर भुपिन्द्र सैनी, एलडीएम विजय कुमार, सीनियर मैनेजर हितेश कालड़ा, दुर्जनपुर ब्रांच मैनेजर जगदीश नेहरा, अग्रोहा ब्रांच हेड गीता बेरवाल व बैंक अधिकारी अंकुर संतोष भी उपस्थित थे।

Related posts

सामाजिक मान्यताएं कानून में शामिल न होना चिंता का विषय: रमेश चहल

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर को नगर पालिका बनाने को लेकर मतभेद आए सामने, आदमपुर गांव ने किया शामिल होने से मना

Jeewan Aadhar Editor Desk

रोहताश बिश्नोई ने फतह की साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी चोटी किलिमंजारो