एचएयू में गवर्नमेंट ई-मार्केट विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मानव संसाधन प्रबंध निदेशालय में पांच दिवसीय गवर्नमेंट ई-मार्केट विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के भंडारण एवं क्रय के निदेशक डॉ. राजेश गेरा मुख्य अतिथि थे। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस नामक पोर्टल है जिसका संक्षिप्त नाम जैम है।
जनरल फाइनेंसियल रूल्स 2017 के तहत सरकारी कार्यालयों में अधिकतर सामान की खरीदारी इसी प्लेटफार्म के माध्यम से अनिवार्य कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों को इसके माध्मय से जोड़ा हुआ है जिसके माध्यम से विभाग अपने उपयोग के लिए वस्तुओं और सेवाओं को खरीदते हैं। उन्होंने कहा कि जैम के माध्यम से एक और जहां सरकारी पैसे की बचत होती है वहीं दूसरी ओर पारदर्शिता भी आती है। इसके अलावा पोर्टल पर एक साथ कई सेलर और रेट मिलते हैं। इससे खरीदने के लिए किसी वस्तु के एक से अधिक आप्शन मिलते हैं और उसकी सारी विशेषताएं भी आसानी से जरूरत अनुसार चुनी जा सकती हैं। मानव संसाधन प्रबंध निदेशालय के निदेशक एवं ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा ने निदेशालय की गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती, इसलिए हमेशा यही प्रयास रहना चाहिए की समय के साथ आ रहे बदलावों के अनुसार स्वयं को भी ढाल लें। जहां से भी कुछ नया सीखने को मिले तो उसे अवश्य ग्रहण करें। निदेशालय की उपनिदेशक एवं पाठ्यक्रम संयोजिका डॉ. मंजू मेहता ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी विभागों, कृषि विज्ञान केंद्रों व क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्रों से जैम पर खरीदारी करने वाले व इससे संबंधित कार्य करने वाले कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कंप्युटर प्रोग्रामर सोनल, कुलदीप व मनीष प्रतिभागियों को जैम की कार्यप्रणाली को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। इस अवसर पर निदेशालय की ओर से डॉ. जितेंद्र भाटिया, डॉ. अंजू सहरावत सहित सभी प्रतिभागी मौजूद रहे।