हिसार

लालासर साथरी में श्री जांभाणी हरि कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 25 फरवरी से : स्वामी सच्चिदानंद

लालासर साथरी,
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाल्गुन मेले के शुभ अवसर पर गुरु जंभेश्वर निर्वाण धाम लालासर साथरी की पावन धरा पर 25 फरवरी से 1 मार्च तक श्री जांभाणी हरि कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जाएगा। लालासर साथरी के महंत स्वामी श्री सच्चिदानंद जी आचार्य ने बताया कि
परम पूज्य ब्रह्मलीन महंत स्वामी श्री राजेंद्रानंद जी गुरुजी के शुभाशीष से होने वाली इस कथा में स्वामी श्री राजेंद्रानंद जी महाराज हरिद्वार वाले कथावाचक होंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे धर्मलाभ के लिए जांभाणी हरिकथा ज्ञान में शामिल हों।

Related posts

भाजयुमो ढोल नगाड़ों से करेगा मुख्यमंत्री का स्वागत

एचएयू व मिशीगन स्टेट यूनिवर्सिटी अब संयुक्त रूप से देंगे शैक्षणिक व अनुसंधान गतिविधियों को बढ़ावा : कुलपति

आदमपुर को अनाथ न समझे सरकार, मैं हूं इसका रखवाला-दुष्यंत चौटाला