हिसार

लालासर साथरी में श्री जांभाणी हरि कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 25 फरवरी से : स्वामी सच्चिदानंद

लालासर साथरी,
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाल्गुन मेले के शुभ अवसर पर गुरु जंभेश्वर निर्वाण धाम लालासर साथरी की पावन धरा पर 25 फरवरी से 1 मार्च तक श्री जांभाणी हरि कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जाएगा। लालासर साथरी के महंत स्वामी श्री सच्चिदानंद जी आचार्य ने बताया कि
परम पूज्य ब्रह्मलीन महंत स्वामी श्री राजेंद्रानंद जी गुरुजी के शुभाशीष से होने वाली इस कथा में स्वामी श्री राजेंद्रानंद जी महाराज हरिद्वार वाले कथावाचक होंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे धर्मलाभ के लिए जांभाणी हरिकथा ज्ञान में शामिल हों।

Related posts

राजनीति देश को चलाती है और शिक्षा मनुष्य को बनाती है : सोलंकी

मल्लापुर के बेटे रोहताश खिलेरी ने फहरा दिया एवरेस्ट पर तिरंगा

अमेरिकिन ऑन्कोलॉजी इंस्टिट्यूट हिसार ने शुरू की मुफ्त वीडियो कंसलटेंसी