शिकायत पर तुरंत होगी कार्रवाई, नहीं लगाने पड़ेंगे थाने व चौकियों के चक्कर
हिसार,
ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए प्रदेश सरकार ने एक पोर्टल जारी किया है। यह पोर्टल नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के नाम से जारी किया गया है। यदि किसी के साथ ऑनलाइन फ्रॉड होता हैं तो वह घर बैठे अपनी शिकायत कर सकते हैं, इसके लिए थाने व चौकी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
हांसी की पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत ने बताया कि इसके लिए https://cybercrime.gov.in पर जा कर अपनी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। शिकायत के बाद तुरंत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों से निपटने के लिए सरकार ने आम जनता के लिए यह सुविधा शुरू की है। साइबर अपराध का शिकार होते ही कोई भी व्यक्ति तुरंत पुलिस को सूचित कर सकेगा और साइबर टीम तुरंत एक्शन लेते हुए मामले में कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से साइबर क्राइम से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में जिला पुलिस द्वारा भी यह सेवा शुरू की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ित साइबर अपराध से जुड़े मामले में शिकायत संबंधित थाने में बाद में दर्ज करवा सकता है। इससे पुलिस तुरंत साइबर फ्रॉड के मामले में कार्यवाही शुरू कर सकेगी। पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से आह्वान किया कि किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को अपना ओटीपी न, बताएं व सतर्कता से इंटरनेट का इस्तेमाल करें।