हिसार

नई अनाज मंडी में स्काडा जल घर से जल आपुर्ति शुरू

मंडी के व्यापारियों ने निकाय मंत्री डॉ गुप्ता का जताया आभार

हिसार,
सिरसा रोड स्थित ग्रेन मार्केट के व्यापारियों की बहुत ही पुरानी मांग पर स्काडा जल घर से घरों व प्रतिष्ठानों को जल आपूर्ति शुरू कर दी गई है। इसके लिए क्षेत्रवासियों ने कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता का आभार प्रकट किया है।
मंडी के व्यापारी नरेश सिंगल, छबील दास केडिया, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीन केडिया, पार्षद कविता केडिया, वेद जैन, अनिल जैन, नंदकिशोर डाबड़ा, बलवान मोदी, रोहित मोदी, सतप्रकाश अग्रवाल, मुनीश बंसल, साधुराम बंसल, टीनू बाली, नरेश खारिया, अनु बिजल, राम अवतार, अशोक गुप्ता, वेद पूठी वाला, रघुनाथ गोयल, राजीव डाबड़ा, अमर गोयल व शिव गोयल सहित अनेक व्यापारियों ने खुशी का इजहार करते हुए एक-दूसरे को बधाइयां दी। इस संबंध में कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूपवाला ने बताया कि मंडी के व्यापारियों की यह मांग वर्षों पुरानी थी। व्यापारियों को जल आपूर्ति व्यवस्थित न होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पिछले दिनों डॉ. कमल गुप्ता को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर उनका अभिनंदन किया गया था। इस अवसर पर व्यापारियों ने कई अन्य मांगों के साथ यह मांग प्रमुख रूप से रखी थी। निकाय मंत्री ने मांग पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करते हुए क्रियान्वित किया हैं।

Related posts

पौधारोपण व ध्वजारोहण के साथ जंभ शक्ति चौक सदलपुर में जांभाणी हरिकथा का शुभारंभ

Jeewan Aadhar Editor Desk

परार्थ और परमार्थ में समय व श्रम का करें नियोजन: मुनि विजय कुमार

दुष्यंत चौटाला खौफ : मोनिटरिंग कमेटी की बैठक में आने से कतराने लगे भाजपाई