हिसार

निगम कार्यालय के समक्ष धरना जारी, डीसी को भेजी आयुक्त व अन्य की शिकायत

सांझा मोर्चा अध्यक्ष महला ने दोहराया, अधिकारियों ने लांघी सीमा, पार्टी वर्कर की तरह कर रहे काम

हिसार,
नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, निगम की जमीन से अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटवाने की मांग पर तथा निगम अधिकारियों की संवेदनहीनता के खिलाफ सांझा मोर्चा के अध्यक्ष अनिल महला का धरना लगातार जारी है। गत 22 जून से हर कार्यदिवस धरने पर बैठे अनिल महला का ऐेलान है कि जब तक नगर निगम अपनी ही जमीन से अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटाने का फैसला नहीं करेगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें कुछ हो गया तो इसके लिए निगम के अधिकारी जिम्मेवार होंगे। उधर, अनिल महला ने निगम आयुक्त व अन्य अधिकारियों पर पार्टी वर्कर की तरह काम करने का आरोप लगाते हुए उनकी शिकायत सरकार व उच्चाधिकारियों को भेजी है।

धरने पर बैठे अनिल महला ने कहा कि बुधवार को हिसार में भाजपा के जिला कार्यालय का उद्घाटन था। इस कार्यक्रम को देखते हुए शहर को हर तरफ से होर्डिंगों व झंडों से भर दिया गया। यदि ये सब नियमानुसार होता तो ठीक था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और होर्डिंग व झंडे लगाने में नियम-कायदों की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई गई। उन्होंने कहा कि चौराहो पर लगे होर्डिंगों की फोटो लेकर नगर निगम आयुक्त के खिलाफ नगर निगम के नियमो की अनदेखी व माननीय न्यायलय के आदेशों की अवेहलना की शिकायत उपायुक्त को भेजी गई है। उन्होंने कहा कि चौराहों व मुख्य सडक़ों पर किसी भी प्रकार का होर्डिंग लगाना दंडनीय अपराध है। नगर निगम आयुक्त को होर्डिंग लगने से पहले शिकायत देने के बावजूद व नगर निगम के नियमों का पता होने के बावजूद उक्त अधिकारी एक राजनीति दल के कार्यकर्ता के रूप में चुप बैठे रहे, इसलिए नगर निगम कमिश्नर के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के अलावा न्यायालय के आदेशों की पालना न करने का मुकदमा भी दर्ज करवाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सबूत के तौर पर उन्होंने दिनांक व समय अंकित फोटोग्राफ होर्डिंगों के भेजे हैं जो कि व्यस्त चौराहे पर लगे थे। उन्होंने कहा कि 22 जून से उनका धरना जारी है और यह तब तक जारी रहेगा, जब तक नगर निगम के अधिकारी नींद से जागकर अपनी ही जमीन से अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटवाना शुरू नहीं करते।

Related posts

कोरोना वायरस से बचाव के लिए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में सेनेटाइजेशन अभियान

Jeewan Aadhar Editor Desk

समाजहित के कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लें महिलाएं : सोनाली

17 जनवरी 2018 को हिसार में होेने वाले मुख्य कार्यक्रम