हिसार

सदलपुर गांव में बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा का आयोजन

104 परीक्षार्थी हुए शामिल, 30 ने लिए शत—प्रतिशत नंबर, तीन छोटे बच्चों को घोषित किया प्रथम, द्वितीय व तृतीय

आदमपुर,
निकटवर्ती गांव सदलपुर की श्री कृष्ण गौशाला में बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 104 परीक्षार्थियों ने भाग लिया जिसमें 30 परीक्षार्थियों ने शत-प्रतिशत नंबर लिए। उनमें से सबसे छोटे तीन बच्चों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय घोषित किया गया।
परीक्षा के आयोजक पृथ्वी सिंह गिला ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले बच्चों को जम्भ सागर दी। इसके अलावा सभी बच्चों को जाम्भाणी बालपोथी उपहार में दी गई। आज की परीक्षा का आयोजन जांभाणी प्रचार समिति जम्भ शक्ति चौक सदलपुर ने किया। विजय कुमार मांझू द्वारा प्रदान की गई बालपोथी व अशोक कुमार बिश्नोई एडवोकेट द्वारा भेंट गई सबदवाणी वितरित की गई।
इस अवसर पर ओमप्रकाश राहड़ पटवारी, कृष्ण गौशाला सदलपुर के प्रधान सुल्तान सिंह खीचड़, कृष्ण कुमार फुरसाणी डीएमईओ, राजाराम गोदारा डीएमईओ, पीपासर व समराथल स्कूल के अध्यापकों ने सहयोग किया। उन सभी को सबदवाणी उपहार में दी गई।

आयोजक पृथ्वी सिंह गिला ऑटो रिक्शा लेकर पहुंचे सदलपुर
परीक्षा के आयोजक पृथ्वी सिंह गिला इस परीक्षा के लिए इतने मुस्तैद व तत्पर दिखाई दिए कि वे ऑटो रिक्शा लेकर सदलपुर पहुंचे। सभी लोगों ने उनके इस प्रयास की सराहना की।

Related posts

दड़ौली में साधकों ने योग की अनेक क्रियाएं

नो योअर एचबी अभियान के तहत 936 महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच

गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की झांकियां रही आकर्षण का केंद्र