हिसार

अखिल भारतीय सेवा संघ का प्रांतीय अधिवेशन 27 को बरवाला में : विनोद धवन

वर्ष 2021-22 में किए गए कार्यों के लिए सभी शाखा अध्यक्ष, शाखा सचिव व शाखा कोषाध्यक्ष होंगे सम्मानित

हिसार,
देश सेवा में समर्पित प्रमुख धार्मिक व सामाजिक संस्था अखिल भारतीय सेवा संघ हरियाणा का प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन 27 मार्च को बरवाला में होगा। इस अधिवेशन में मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी व चेयरमैन प्रत्याशी रमेश सरदाना बेटरीवाला रहेंगे जबकि अधिवेशन की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष इंद्र गोयल करेंगे। राकेश गर्ग राकू, पुलिस उप अधीक्षक रोहतास सिहाग, प्रेमप्रकाश असीजा व रणधीर सिंह उर्फ धीरा जाट अति विशिष्ट अतिथि होंगे।
अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रांतीय महासचिव विनोद धवन ने बताया कि इस अधिवेशन में हरियाणा के विभिन्न शहरों से अखिल भारतीय सेवा संघ की सभी शाखाएं भाग लेंगी। इस दौरान वर्ष 2021-22 में किए गए कार्यों के लिए सभी शाखा अध्यक्ष, शाखा सचिव व शाखा कोषाध्यक्ष को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा प्रांतीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को भी सम्मानित किया जाएगा। अधिवेशन में पंचकूला, भिवानी, हिसार, अंबाला, आदमपुर, सिरसा, रतिया, तलवाड़ा, ऐलनाबाद, डबवाली, हांसी, गुरुग्राम, फतेहाबाद, कालावाली व सिरसा आदि शाखाएं भाग लेंगी तथा शाखा बीकानेर व शाखा अहमदाबाद गुजरात के सदस्य विशेष तौर पर आमंत्रित रहेंगे।
प्रांतीय मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि सम्मेलन में प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्यों संदीप भाटिया, रम्मी गुप्ता, मुकेश वर्मा, महेंद्र सैनी, सुरेंद्र सरदाना व देवेंदर गिल को विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस अधिवेशन के प्रोजेक्ट चेयरमैन प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र सेतिया व ओमप्रकाश वधवा रहेंगे। बरवाला शाखा के अध्यक्ष विक्की रहेजा, सचिव संजीव भाटिया व कोषाध्यक्ष पवन मलिक ने सभी से बढ़-चढक़र भाग लेने की अपील की है।

Related posts

जवाहर नगर में ताला तोड़ सोने—चांदी के जेवर ले गए चोर

Jeewan Aadhar Editor Desk

जरूरतमंदों को भा रही प्रधानमंत्री आवास योजना व राजीव गांधी आवास योजना

Jeewan Aadhar Editor Desk

विन मन्नी ऐप मामले में आकाश शर्मा निर्दोष, निष्पक्ष जांच करे पुलिस : एडवोकेट सन्नी ढींगड़ा