हिसार

मच्छरों की भरमार देखते हुए अन्य सभी उपायों सहित अभी से फोगिंग की भी आवश्यकता : सत्यपाल अग्रवाल

हिसार,
स्वैच्छिक सामाजिक संस्था सजग ने मांग की है कि भारी संख्या में बढ़ रहे मच्छरों की रोकथाम व खात्मे के लिए अभी से ठोस काम करने की आवश्यकता है। सजग के अध्यक्ष व लाइफ काउंसलर सत्यपाल अग्रवाल ने कहा है कि प्रशासन द्वारा बढ़ रहे मच्छरों व संभावित मच्छर जनित बीमारियों को रोकने के लिए बनाई गई कार्य योजना सराहनीय है और अभी तक मलेरिया, चिकनगुनिया व डेंगू आदि रोगों की शुरुआत न होना राहत भरी बात है। इसके साथ ही बीमारी की पुष्टि होने पर फोगिंग करवाने की नीति की बजाय अभी से सभी क्षेत्रों में लारवा को पूरी तरह नष्ट करने के सभी उपायों सहित फोगिंग करवाने की व्यवस्था करवाई जाये क्योंकि परिवर्तनशील मौसम के चलते मच्छर पनपने लगे हैं। कई क्षेत्रों में तो मच्छरों की जबरदस्त भरमार हो गई है। इसलिए तुंरत सभी क्षेत्रों में निरंतर फोगिंग करवाने की व्यवस्था करवायें ताकि समय रहते मच्छर जनित बीमारियों से उत्पन्न होने वाली मुश्किलों से बचा जा सके। सत्यपाल अग्रवाल ने नागरिकों से भी अपने व अपने परिवार के स्वास्थ्य के लिए अपने स्तर पर भी ध्यान देने की अपील करते हुए कहा है कि अपने घरों व कार्य स्थलों के अंदर व आसपास मलेरिया विभाग द्वारा जारी गाइडलाइंस का अवश्य पालन करें।

Related posts

सब्जी मंडी नहीं होगी बंद, अफवाह से बचें : डीसी

Jeewan Aadhar Editor Desk

ऑनर कीलिंग मामले में अनुसूचित जाति आयोग की टीम पहुंची हिसार

Jeewan Aadhar Editor Desk

ऑफ कैंपस इंटरव्यू में मैनेजमैंट के 7 विद्यार्थियों का हुआ चयन