हिसार

अग्रोहा धाम में राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन व धर्मशाला का लोकार्पण 3 अप्रैल को : बजरंग गर्ग

हिसार,
वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में तीन अप्रैल को होने वाले अग्रवाल सम्मेलन की तैयारियों बाबत विचार किया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मंदिर में पूजा-अर्चना करने के उपरांत कहा कि अग्रोहा धाम में तीन अप्रैल को ओमप्रकाश मांगेराम एसी भवन का लोकार्पण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा होंगे। बजरंग गर्ग ने बताया कि 3 अप्रैल को राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन होगा व भजन कीर्तन का कार्यक्रम रहेगा जिसमें देश के कोने-कोने से समाज के प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से सौदर्यकरण करवाया गया है और रामेश्वरम धाम का जो निर्माण कार्य बाकी था उसका भी सौंदर्यकरण करवाया जा रहा है। अप्पू घर में कई नए झूले लगाए गए हैं।
बजरंग गर्ग ने कहा कि सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रोहा धाम की इकाइयों का विस्तार किया जाएगा। आज अग्रोहा धाम के नेतृत्व में देश के कोने-कोने में हजारों संस्थाएं काम कर रही है। हमारा यही प्रयास है कि हम अग्रोहा धाम के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोडक़र देश की जनता के हित में ज्यादा से ज्यादा समाजिक व धार्मिक कार्यों को बढ़ावा दिया जा सके। इस अवसर पर सचिन अग्रवाल मुंबई, जिला प्रधान एनके गोयल, चूडिय़ा राम गोयल, पवन गर्ग, ऋषि गर्ग बुडाकिया, दीपक गर्ग, प्रवीण अग्रवाल, बंटी गोयल, संजय गर्ग, नंदकिशोर, सज्जन गुप्ता, कुलदीप गर्ग आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

Related posts

राशन लेकर न्योली कलां से दिल्ली के रवाना हुआ युवाओं का जत्था

आदमपुर खंड में ग्राम सभा की बैठकें 29 से

रोडवेज कर्मचारियों की मानी गई मांगों को लागू करे सरकार: दलबीर किरमारा