हिसार

मास्क, दस्ताने और सेफ्टी किट के लिए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का चौथे दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने चौथे दिन भी अपनी मांगों को लेकर धरना देकर प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान जगदीश आदमपुर ने की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सफाई कर्मचारी अपने मांगों को लेकर पिछले लम्बे समय से संघर्ष कर रहे है, लेकिन अभी तक सरकार ने उनकी मांगों का समाधान नहीं किया। सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को जोर शोर से उठाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

उन्होंने कहा कि सभी शहरी व ग्रामीण सफाई कर्मियों को 4,000 जोखिम भत्ता दिया जाए। कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर, जूते, जाकेट सहित पूरी सुरक्षा किट तुरन्त प्रभाव से ब्लॉक के माध्यम से मुहैया करवाई जाएं। सभी सफाई कर्मचारियों को समान रूप से 50 लाख बीमा कवरेज मिले। सभी कर्मचारियों का ई.पी.एफ. के दायरे में कवर किया जाए तथा ई.पी.एफ. राशि पी.एफ. बोर्ड के पास जमा करवाया जाए। मई के वेतन समेत सभी का बकाया वेतन व 2020 के वर्दी भत्ते का तुरन्त भुगतान किया जाए और वर्दी भत्ते को 8 हजार रुपये वार्षिक किया जाए। सभी कर्मचारियों को रेगुलर किया जाए तथा जब तक रेगुलर ना हो तब तक 18,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाए। इस अवसर पर खंड सचिव बुधराम खारा बरवाला, सूबे सिंह, मुकेश, छांगेराम, दलीप, विनोद, कालू, नीतू सहित अनेक सफाई कर्मचारी मौजूद थे।

Related posts

एक्टैंशन लेक्चरर वेतन : सरकार के निर्णय का गफ्फा ने किया स्वागत

बिना किसी सूचना के डिएक्टीवेट सीएससी आईडी को खुलवाने की मांग

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर: किसानों की करोड़ों रुपए की देनदारी छोड़ फरार हुआ व्यापारी गिरफ्तार