हिसार

छात्रा अंकिता ने किया स्कूल, गांव व जिले का नाम रोशन : डा. संगीता सैनी

शिक्षा मंत्री से सम्मानित हुई छात्रा का लांधड़ी स्कूल पहुंचने पर किया गया सम्मान

हिसार,
निकटवर्ती लांधड़ी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की दस जमा दो की छात्रा अंकिता का प्राचार्य व अन्य स्टाफ सदस्यों ने सम्मान किया। अंकिता को राज्य के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने प्रथम स्टेट लेवल फंक्शन ऑफ रानी लक्ष्मीबाई सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग में व्हाइट सीनियर बेल्ट सर्टिफिकेट ऑफ मैरिट से सम्मानित किया था। खंड श़िक्षा अधिकारी ईश्वर सिंह एवं सहित समस्त खंड ने छात्रा को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
इस अवसर पर प्राचार्या डा. संगीता सैनी ने माला पहनाकर छात्रा अंकिता का पूरे स्कूल की तरफ से स्वागत किया। प्राचार्या ने कहा कि यदि बच्चों को किसी न किसी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए तो वे मुकाम अवश्य हासिल करते हैं। छात्रा अंकिता ने हमारे सामने जो पहचान बनाई है, उससे स्कूल, गांव व जिले का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें लड़कों व लड़कियों में किसी तरह का भेदभाव न करते हुए लड़कियों को भी आगे बढ़ने का समान अवसर देना चाहिए। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जहां आज लड़कियां अपना परचम न फहरा रही हो। उन्होंने स्कूल के अन्य विद्यार्थियों से भी आह्वान किया कि वे किसी न किसी खेल या एक्टिविटी में अवश्य हिस्सा लें और कभी ये न समझें कि उन्हें सफलता नहीं मिलेगी। यदि वे लगातार मेहनत करेंगे और सफलता मिलना निश्चित है।
इस अवसर पर अजय, सुरजीत सिंह, कुलबीर सिंह, संपूर्ण सिंह, सुनीता शर्मा, बबीता, अनिता, शिल्पा, चांदनी, विनोद व सूबेसिंह सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

Related posts

सीसवाल में बहू-बेटियों ने दिया मां की अर्थी को कंधा

तेज रफ्तार के चलते हुआ सड़क हादसा, एक घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk

दावे रह गए महज दावे…इंद्र देवता ने खोल दी पोल