हिसार

भाजपा-जजपा सरकार की नीयत और नीति के कारण प्रदेश में बिजली संकट उत्पन्न हुआ : रमेश चुघ

हिसार,
प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार की कुप्रबंधन का खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है। यह बात आज इनेलो के जिला प्रवक्ता रमेश चुघ ने एक बयान जारी कर कही। बयान में उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से बिजली के अघोषित कटों के कारण आम आदमी का दिन चैन और रात की नींद छीन गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार ने पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए प्रदेश में कोई नया बिजली उत्पादन संयंत्र स्थापित नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की नीयत और नीति के कारण प्रदेश में भारी बिजली संकट खड़ा हो गया है। बिजली मंत्री भी यह नहीं बता पा रहे हैं कि प्रदेश की जनता को बिजली के कटों से कब निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो के शासनकाल में प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं थी। बिजली उत्पादन संयंत्रों को स्थापित करने का काम किया गया। वहीं भाजपा-जजपा सरकार का लक्ष्य केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का है। इसलिए भाजपा-जजपा सरकार ने प्रदेश् में कोई नया बिजली उत्पादन संयंत्र स्थापित नहीं किया और पूंजीपतियों से महंगी दरों पर बिजली खरीदने का करार करने का काम किया। इसलिए प्रदेश की जनता को जहां बिजली के कटों का सामना करना पड़ रहा है और वहीं प्रदेश का खजाना पूंजीपतियों के हाथों लूटवाने काम भाजपा-जजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है।

Related posts

आल इंडिया मिल्ट्री स्कूल इंट्रेस टॉपर्स को राह ग्रुप ने किया सम्मानित

चमत्कार नहीं बल्कि चिकित्सा से ही ठीक होगी बीमारी : मंडल आयुक्त

प्रदेश के चर्चित पत्रकार ईश्वर धर्रा को ल़ांयस गवर्नर ने भेजा प्रशस्ति पत्र

Jeewan Aadhar Editor Desk