हिसार

एमसी कॉलोनी में बिदानी हौम्योपैथिक क्लीनिक पर कोरोना वैक्सीनेशन शिविर रविवार को

12 साल से लेकर हर आयु वर्ग के नागरिकों के लिए उपलब्ध रहेगी डोज

हिसार,
एमसी कॉलोनी स्थित बिदानी होम्योपैथिक क्लीनिक पर रविवार एक मई को विशेष शिविर लगाया जाएगा। इसमें बच्चों से लेकर सभी उम्र के नागरिकों को कोरोना रोधी वैक्सीन व बुस्टर डोज लगाई जाएगी।
डा. वैभव बिदानी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगाए जाने वाले इस शिविर में 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चों से लेकर सभी आयु वर्ग के नागरिकों के लिए कोरोना डोज लगाई जाएगी। विभागीय नियमानुसार 12 से 14 साल के बच्चों के लिए कोर्बेवैक्स डोज, 14 से 18 साल तक के बच्चों के लिए को​वैक्सीन डोज (पहली व दूसरी), 18 साल से उपर के सभी नागरिकों के लिए कावैक्सीन व कोविशील्ड की डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक रहेगा। बुस्टर डोज 60 साल के सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध रहेगी लेकिन विभागीय नियमानुसार बुस्टर डोज के लिए दूसरी डोज को नौ महीने पूरे होने अनिवार्य है।

Related posts

डेढ़ करोड़ से जाखोद-काबरेल कच्चे मार्ग के फिरेंगे दिन, 5 किलोमीटर लंबी सडक़ का होगा निर्माण

अब किसानों को और अधिक आसानी से मिल सकेगा सरसों की उन्नत किस्म आरएच 725 का बीज

Jeewan Aadhar Editor Desk

12 अगस्त 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम