हिसार

गाय हर तरह से लाभदायक— श्रवण खिचड़

आदमपुर (अग्रवाल)
सदलपुर स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में गोपाष्टी धूमधाम से मनाई गई। मुख्यातिथि पूर्व डीएम श्रवण खिचड़ ने गाय का पूजन कर उसकी विशेषता को बताया। उन्होंने कहा कि गौ माता जीवनभर दूध देकर हमारा पालन करती है। गाय के गोबर और मूत्र से अनेक दवा बनती हैं, जो मानव जीवन के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही हैं, जिनसे गंभीर रोगों का उपचार हो रहा है।

सभी को गो माता की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए। डीईएमओ कृष्ण फुरसानी ने कहा कि गोमाता हमारा पालन करती है। हमें भी सेवा करनी चाहिए। रमेश खिचड़ ने कहा कि गाय के दूध और इससे बने उत्पाद स्वास्थ्य वर्धक होते हैं। हर किसी को एक गाय पालने और सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान सुलतान सिंह ने की।

इस अवसर पर कृष्ण कालीराणा, भूपसिंह बैनीवाल, ओम धारणिया, औमप्रकाश पटवारी,गणपत ढुकीया, हंसराज भादू, ओमप्रकाश रुघाणी, राकेश पूनियां सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

प्रदेश में 29 महिला कॉलेज खोलने का निर्णय स्वागत योग्य : सोनाली

उपायुक्त ने 20 जागरूकता वाहनों को दिखाई हरी झंडी

रेलवे फाटक पर होने वाले हादसों के बारे किया जागरूक