हिसार

चिंदड़ गांव में बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा का आयोजन

शत—प्रतिशत अंक लेने वालों को पृथ्वी सिंह गिला ने दिया नकद इनाम व सबदवाणी

कथा वाचिका डा. मधु बिश्नोई ने की परीक्षा के आयोजन की सराहना

आदमपुर,
निकटवर्ती गांव चिंदड में बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा मे 64 बच्चों ने भाग लिया जिनमें से 27 बच्चों ने शत—प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सभी शत-प्रतिशत अंक लेने वाले बच्चों को पृथ्वी सिंह गिला ने नकद इनाम व सबदवाणी उपहार स्वरूप दी।
कथा वाचिका डॉ. मधु बिश्नोई ने कथा के दौरान परीक्षा के आयोजक पृथ्वी सिंह गिला, एडवोकेट बनवारी लाल बिश्नोई के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि समाज के गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग से व इन दोनों की मेहनत के कारण बिश्नोई गांवों में यह परीक्षा जोर पकड़ रही है। बहुत से गांवों में अपने लेवल पर समाज के लोग इस परीक्षा का आयोजन करने लगे हैं, जो सराहनीय है।
इस अवसर पर पृथ्वी सिंह गिला, अभियोजन विभाग के पूर्व निदेशक एडवोकेट बनवारी लाल बिश्नोई, वील्हेश्वर गौशाला प्रधान वजीर सिंह, आत्माराम सुथार, जगदीश चंद्र सुथार, भजन गायिका रीतु बिश्नोई, फरसा राम मांझू, कृष्ण छिंपा, सोनू गोदारा, राजेंद्र गोदारा, हंसराज गोदारा, नरेंद्र पूनिया, छज्जू राम पूनिया, रामेश्वर पूनिया, सुंदर सिंह बडोपलिया, रामसिंह गोदारा नाढोड़ी, भूपसिंह पंवार बोस्ती, फकीरचंद धारणिया, रविंद्र धारणिया व रामनारायण धारणिया सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related posts

भगवान परशुराम जी के दिखाए मार्ग पर चलना होगा : डॉ. भारद्वाज

जिला प्रशासन ने लगाया खुला दरबार लंबित मुआवजा राशि को लेकर 111 किसानों ने रखी अपनी शिकायतें।

Jeewan Aadhar Editor Desk

महाराजा अग्रसेन की महानता व त्याग की जानकारी युवाओं को देने के लिए शॉर्ट मूवी बनाई जाएगी : गर्ग