इनेलो जिला प्रवक्ता ने पार्टी के 20 जुलाई के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर दुकानदारों को दिया निमंत्रण
हिसार,
भाजपा सरकार ने टैक्सों में वृद्धि कर महंगाई का बम फोडऩे का काम किया है। देश व प्रदेश की जनता पहले ही महंगाई की मार से दुखी है ऊपर से सरकार ने आटा, पनीर, दही जैसी अनेको खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर आम जनता की जेब पर डाका डालने का काम किया है।
यह बात आज इनेलो जिला प्रवक्ता रमेश चुघ ने पुष्पा कॉम्पलैक्स में पार्टी के 20 जुलाई के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर दुकानदारों को निमंत्रण देते हुए कही। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद आज से कई वस्तुएं महंगी हो गई हैं। इनमें पहले से पैक और लेबल वाले खाद्य पदार्थों जैसे आटा, पनीर, दही पर 5 फीसदी जीएसटी लगा दिया गया है। इतना ही नहीं अब लोगों को 5000 रुपये से ज्यादा किराए वाले अस्पतालों के कमरों के लिए भी 5 फीसदी जीएसटी देना होगा। इसके साथ 1000 रुपये प्रतिदिन से कम किराए वाले होटल के कमरे पर 12 फीसदी जीएसटी लगाया गया है। अन्य कई आइटमों पर भी इसी प्रकार टैक्स बढ़ाया गया है।
जिला प्रवक्ता रमेशा चुघ ने कहा कि सरकार लगातार टैक्सों में वृद्धि कर रही है। महंगाई के इस दौर में टैक्सों में वृद्धि करना आम जनता के साथ धोखा है। उन्होंने मांग की है कि इस फैसले को जनहित में तुरंत प्रभाव से वापिस लिया जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार के ऐसे जनविरोधी फैसले के खिलाफ आवाज उठाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि केवल इनेलो ही आज आम जनता की आवाज उठाने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि पार्टी का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आगामी 20 जुलाई को प्रात: 10 बजे राजगढ़ रोड स्थित मनवार बैंक्वेट हॉल में होगा। सम्मेलन में पार्टी के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला मुख्यातिथि होंगे। उन्होंने दुकानदारों को कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया।