हिसार

एकादशी पर श्याम मंदिर मे संकीर्तन संध्या का आयोजन

पलके ही पलके बिछाएंगे, जिस दिन श्याम प्यारे घर आएंगे

हिसार,
सेक्टर 16—17 स्थित श्री श्याम मंदिर में एकादशी की शाम खाटू श्री श्याम के नाम रही। श्री श्याम मंडल द्वारा आयोजित एकादशी संकीर्तन मे भारी संख्या में श्रदालु शामिल हुए।
श्याम भक्त कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज में ऐसा रंग बिखेरा कि हर कोई उसमे डूबा नजर आया। भजन कलाकारों ने श्री खाटू श्याम जी के चरणों मे अपनी हाजरी लगा ‘जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते है, ऐसी मस्ती कहां मिलेगी श्याम नाम संग जी ले, कीर्तन की है रात बाबा, पलके ही पलके बिछाएंगे—जिस दिन श्याम प्यारे घर आएंगे’ आदि भजनों से बाबा की स्तुति का गुणगान किया। इससे पहले आषाढ मास की शुक्ल एकादशी पर बाबा श्री श्याम का आलौकिक श्रृंगार किया गया एवं उपस्थित भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया।

Related posts

चुनाव नजदीक देखकर फिर से जनता को गुमराह करने लगी भाजपा : कुलदीप

लोहारी राघो मंडी में कपास की सरकारी खरीद शुरू होने पर किसानों ने जताया चावला का आभार

चूली बागडिय़ान से विवाहिता लापता, केस दर्ज