हिसार

आदमपुर में 9 दिवसीय समर कैम्प का शुभारंभ

आदमपुर
आदमपुर नॉर्दर्न इंटरनैशनल स्कूल के प्रांगण में सोमवार से 9 दिवसीय ग्रीष्मकालीन व योग शिविर का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ करते हुए प्राचार्य वी.एस. मलिक ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को दैनिक शैक्षणिक कार्य से हटकर उनको रूचि के अनुसार विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेकर स्र्वांगीण विकास करना है। शिविर में कुकिंग, संगीत, नृत्य, लेखन कला, आर्ट एंड क्राफ्ट, स्कैटिंग, टेबल टैनिस और फुटबाल आदि गतिविधियां सीखाई जाएगी। पहले दिन योग एवं ध्यान शिविर में विद्यार्थियों के साथ स्टाफ सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। योग शिक्षक राकेश कुमार ने विद्यार्थी जीवन में योग का महत्व बताया। प्राचार्य ने कहा कि समय-समय पर स्कूल में इस प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाती है। इन गतिविधियों में विद्यार्थियों को बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए।

Related posts

12 क्वार्टर रोड पर चाकू मारकर युवक की हत्या

7 दिसंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

20 मार्च 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम