हिसार

सरपंच व पंचायत समिति सदस्यों को हरसेक 26 को देगी जानकारी

मआदमपुर
आदमपुर के खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में 26 मई को हरसेक विभाग द्वारा खंड के सरपंच व पंचायत समिति सदस्यों को जानकारी दी जाएगी। खंड कार्यालय के पटवारी भजनलाल ने बताया कि इस दिन सुबह 10 बजे शुरू होने वाली कार्यशाला में हरसेक से मुख्य वैज्ञानिक डा. आर.एस. हुड्डा सहित अनेक वैज्ञानिक पहुंचेंगे। कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों को गांव के विकास के लिए प्लान तैयार करने की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा हरसेक द्वारा गांवों के लिए तैयार की गई परियोजनाओं के बारे में बताया जाएगा।

Related posts

हवन हर जीवधारी के लिए लाभकारी : सुशील

हकृवि के एबिक सेंटर में दूसरी पांच दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन

2 सगे भाईयों के शराब ठेके के पास मिले शव