हिसार

आदमपुर में शनि जयंती महोत्सव 25 को

आदमपुर
आदमपुर-भादरा रोड स्थित शनि शक्ति मंदिर में 25 मई को अमावस्या पर न्यायदाता भगवान शनिदेव महाराज की जयंती पर विशाल मेले का आयोजन होगा। आदमपुर श्रीकृष्ण गौशाला के प्रधान तरसेम गोयल ने बताया कि इस दिन सुबह बाबा का अलौकिक श्रृंगार व महातेलाभिषेक किया जाएगा। इसके बाद 6 बजे शनि शक्ति महायज्ञ, सवा 6 बजे प्रसाद व भोग तथा शाम को भंडारा लगाया जाएगा। शाम को आयोजित होने वाले जगराते में बाहर से आए कलाकार झांकिया पेश कर भजनों की अमृतवर्षा करेंगे।

Related posts

गणतंत्र दिवस परेड में चयनित अमित को दी विदाई

आदमपुर व जवाहर नगर में शनिवार को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

आदमपुर : बोगा मंडी में अनाज मंडी के व्यापारी सहित 6 कोरोना पॉजिटिव मिले