हिसार

आदमपुर में शनि जयंती महोत्सव 25 को

आदमपुर
आदमपुर-भादरा रोड स्थित शनि शक्ति मंदिर में 25 मई को अमावस्या पर न्यायदाता भगवान शनिदेव महाराज की जयंती पर विशाल मेले का आयोजन होगा। आदमपुर श्रीकृष्ण गौशाला के प्रधान तरसेम गोयल ने बताया कि इस दिन सुबह बाबा का अलौकिक श्रृंगार व महातेलाभिषेक किया जाएगा। इसके बाद 6 बजे शनि शक्ति महायज्ञ, सवा 6 बजे प्रसाद व भोग तथा शाम को भंडारा लगाया जाएगा। शाम को आयोजित होने वाले जगराते में बाहर से आए कलाकार झांकिया पेश कर भजनों की अमृतवर्षा करेंगे।

Related posts

प्रस्तुतिकरण में सर्वश्रेष्ठता हासिल करने की आत्मलगन विकसित करें विद्यार्थी : प्रो. विनोद बिश्नोई

एबिक ने वेबिनार के माध्यम से अपने स्टार्टअप को प्रशिक्षित किया : प्रो. के.पी. सिंह

आदमपुर : गंदा आदमी..50 वर्षीय महिला के आगे करने लगा..