देश

मोदी के खिलाफ एकजुट हुए ‘शत्रुदल’

नई दिल्ली
शुक्रवार को विपक्षी पार्टियों के साथ राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की एक अहम बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस के अलावा कई क्षेत्रीय पार्टियां शामिल हुई। सोनिया गांधी बैठक में क्षेत्रीय राजनीति में ‘शत्रु’ माने जाने वाली पार्टियों को एक मंच पर लाने में कामयाब रही। यूपी से बीएसपी प्रमुख मायावती और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा पश्चिम बंगाल से तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी और लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी और अन्य लेफ्ट नेताओं की एक साथ मौजूदगी नेताओं की राजनीतिक मजबुरियों की तरफ इशारा करती है।
सोनिया गांधी की बैठक में कांग्रेस, आरजेडी, जेडीयू, एसपी, बीएसपी, टीएमसी, जेएमएम, केरल कांग्रेस, नैशनल कॉन्फ्रेंस, एनसीपी, डीएमके, एआईयूडीएफ, आरएसपी, ऑल इंडिया मुस्लिम लीग, सीपीएम, सीपीआई, जेडीएस के प्रतिनिधि पहुंचे। लेकिन बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जगह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव पहुंचे। इस बैठक में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को न्योता नहीं दिया गया था।

Related posts

दिल्ली हिंसा : जस्टिस मुरलीधर का हुआ तबादला,पुलिस को लगाई थी फटकार

Jeewan Aadhar Editor Desk

आज आंधी की आशंका, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Jeewan Aadhar Editor Desk

मंदिर में रह रहा युवक निकला पाकिस्तानी