हिसार

सवारी विवाद : आॅटो चालक को चाकुओं से गोदा

हिसार
नई सब्जी मंडी एरिया में दो आॅटो चालकों के बीच सवारी बैठाने को लेकर कहासूनी हो गई। बाद में एक आॅटो चालक ने आवेश में आकर दूसरे को चाकुओं से गोद दिया। घायल चालक को गंभीरावस्था में समान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार आॅटो चालक रोहताश उर्फ कल्लु और बिक्रम में सवारी बैठाने को लेकर कहासूनी हो गई। बात इतनी अधिक बढ़ गई दोनों मेंं हाथापाई होने लगी। बाद में बिक्रम ने अपने 4—5 दोस्तों को फोन करके बुला लिया और रोहताश उर्फ कल्लु की जमकर पिटाई की और 4—5 बार चाकुओं से गोदकर बुरी तरह से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। बाद में राहगिरों ने उसे समान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसकी स्थिती समान्य बनी हुई है। रोहताश उर्फ कल्लु की शिकायत पर पुलिस ने बिक्रम व 4—5 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश आरम्भ कर दी है।

Related posts

आशा वर्करों ने सिविल हॉस्पिटल में धरना देकर की नारेबाजी

दोस्तों ने जन्मदिन पर दिया अनूठा तोहफा,चूली कलां में 150 ग्रामीणों ने किया रक्तदान

Jeewan Aadhar Editor Desk

राजकीय कॉलेज नलवा में वन महोत्सव का आयोजन