हिसार

सवारी विवाद : आॅटो चालक को चाकुओं से गोदा

हिसार
नई सब्जी मंडी एरिया में दो आॅटो चालकों के बीच सवारी बैठाने को लेकर कहासूनी हो गई। बाद में एक आॅटो चालक ने आवेश में आकर दूसरे को चाकुओं से गोद दिया। घायल चालक को गंभीरावस्था में समान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार आॅटो चालक रोहताश उर्फ कल्लु और बिक्रम में सवारी बैठाने को लेकर कहासूनी हो गई। बात इतनी अधिक बढ़ गई दोनों मेंं हाथापाई होने लगी। बाद में बिक्रम ने अपने 4—5 दोस्तों को फोन करके बुला लिया और रोहताश उर्फ कल्लु की जमकर पिटाई की और 4—5 बार चाकुओं से गोदकर बुरी तरह से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। बाद में राहगिरों ने उसे समान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसकी स्थिती समान्य बनी हुई है। रोहताश उर्फ कल्लु की शिकायत पर पुलिस ने बिक्रम व 4—5 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश आरम्भ कर दी है।

Related posts

5 जनवरी को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

आदमपुर : हाई एजुकेटेड महिला अपने 2 बच्चों के साथ लापता, परिजन हैरान व परेशान

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रदेश में करोड़ों के पूंजी निवेश व लाखों रोजगार देने की घोषणा महज एक ढक़ोसला : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk