बेंगलुरु
फेसबुक पर एक ऐसा मामला सामने आया है जोकि टीनएजर बच्चों के माता—पिता को चिंता में ड़ाल सकता है। दरअसल, 13 साल के एक लड़के के माता-पिता ने अपने बेटे के फेसबुक फ्रेंड को पकड़ने के लिए साइबर क्राइम पुलिस का दरवाजा खटखटाया है। इनका आरोप है कि फेसबुक पर किसी ने उनके बेटे से उनका इंटिमेट विडियो रिकॉर्ड करवाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है।
काफी चौकान्ने वाला मामला है कि एक टीनएजर ने अपने माता-पिता का सेक्स विडियो बनाया और उसे किसी फेसबुक फ्रेंड को सेंड कर दिया। लड़के के पिता का कहना है कि जून 2016 में तेजल पटेल नाम के एक लड़के ने उनके बेटे से फेसबुक पर दोस्ती की। वह उससे अश्लील भाषा में चैट किया करता था और यह सब अप्रैल 2017 तक चलता रहा।
तेजल अश्लील विडियो, तस्वीरें, और चाइल्ड पॉर्नोग्रफ़ी कॉन्टेंट उनके बेटे को भेजता रहा। इस दौरान उसने बातों में उलझाकर उनके बेटे की न्यूड फोटो हांसिल कर लिये। इस दौरान तेजल ने उसका फोन नंबर लिया और उसे फोन करना शुरू कर दिया। पुलिस को बच्चे के पिता ने बताया कि तेजल ने उनके बेटे को चाइल्ड पॉर्नोग्रफी देखने को उकसाया। इसके बाद तेजल ने उनके बेटे से परिवार के लोगों के बारे में पूछा और अपनी और उनकी न्यूड तस्वीरें भेजने को कहा।
शुरू में तो लड़के ने न्यूड पिक्स भेजने को मना कर दिया लेकिन वह बार-बार उसके उकसाने के बाद में भी जब फोटो नहीं भेजी तो तेजल ने उसकी न्यूड पिक्स को इंटरनेट पर डाल देने की धमकी दी।
इससे लड़का डर गया और उसने अपनी मम्मी की अर्धनग्न तस्वीर उसे भेज दी। तेजल ने इसके बाद उससे कहा कि वह अपने माता-पिता का अंतरंग विडियो भेजने की मांग की। ड़र के चलते उसके बेटे ने ऐसा ही किया। उसने रिकॉर्ड किया और फेसबुक पर विडियो भेज दिया।
तेजल ने विडियो देखने के बाद उसके माता-पिता का नंबर लिया और उनसे फिरौती मांगने लगा। उसने लड़के के पिता को वे सारी तस्वीरें और विडियो भेजे। लड़के के पिता यह देखकर हैरान रह गए कि ये सब उनके बेटे ने ही उसे भेजा था। तेजल ने 1 करोड़ रुपये की मांग रखी। उसने कहा कि अगर रकम मिली तो वह उनका विडियो पॉर्न साइट्स में नहीं डालेगा।
लड़के के पिता ने पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसे उनके बेटे को भी तस्वीरें पॉर्न साइट्स में डालने की धमकी दी थी। लड़के ने अपने पिता को यह भी बताया कि तेजल इसी तरह बहुत सारे बच्चों को परेशान कर रहा है। पुलिस ने तेजल का अकाउंट देखा तो पता चला कि उसने अपना अंकाउंट डीऐक्टिवेट कर दिया है।
previous post