देश शिक्षा—कैरियर

सीबीएसई ने किया 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी,रक्षा बनीं टॉपर

नई दिल्ली
सीबीएसई ने 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल 9 मार्च से 29 अप्रैल तक आयोजित बोर्ड परीक्षा में 10,98,891 छात्र बैठे थे। सीबीएसई के दिल्ली रीजन में सबसे ज्यादा 2,58,321 छात्र थे। इसके बाद पंचकुला और अजमेर का नंबर था। इस साल 2 हजार 497 ऐसे छात्रों ने भी परीक्षा दी थी जो शारीरिक रूप से अक्षम हैं।
एक बार फिर लड़कियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस साल टॉप 1 और 2 पोजिशन पर लड़कियां हैं। नोएडा के एमिटी इंटरनैशनल स्कूल की रक्षा गोपाल 12वीं की ऑल इंडिया टॉपर हैं। आर्ट्स स्ट्रीम की छात्रा रक्षा को 99. 6 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। रक्षा को तीन विषयों इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस और इकनॉमिक्स में 100-100 नंबर मिले हैं, जबकि इतिहास और साइकॉलजी में 99-99 नंबर मिले हैं। दूसरे नंबर पर साइंस स्ट्रीम की भूमि सावंत हैं। तीसरे नंबर पर दो छात्र आदित्य जैन और मन्नत लूथरा हैं। ये दोनों कॉमर्स के छात्र हैं और दोनों को 99.2-99.2 फीसदी मार्क्स आए हैं। आदित्य और मन्नत दोनों चंडीगढ़ के हैं।
इस साल 95-100 फीसदी नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल 9351 स्टूडेंट्स ने 95-100 फीसदी नंबर हासिल किए थे, जबकि इस साल 10091 स्टूडेंट्स ने। जहां इस बार 95-100 फीसदी नंबर हासिल करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ी है, वहीं दिल्ली का पास पर्सेंटेज इस बार कम हुआ है। पिछले साल दिल्ली का पास पर्सेंटेज 87.01 फीसदी था जबकि इस साल 86.45 है।

Related posts

क्रेडिट कार्ड के जाल फंस कर परिवार सहित आत्महत्या को मजबूर हुआ शख्य

Jeewan Aadhar Editor Desk

SC ने सैरीडॉन को दी ‘सिरदर्द’ से राहत, तीन दवाओं से बैन हटाया

Jeewan Aadhar Editor Desk

21 में से 17 राज्यों में जन्म के समय सेक्स रेश्यो गिरा, गुजरात—हरियाणा में सबसे बड़ी गिरावट

Jeewan Aadhar Editor Desk