हिसार

रफ्तार के कहर की चपेट में आए दो

हिसार
हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव जुगलान के नजदीक आज अलसुबह पैदल जा रहे क्षेत्र के एक होटल के शेफ मोहनलाल को कार ने टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की मदद से मोहनलाल को सिविल अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने पर बेहतर उपचार के लिए परिजन उसे शहर के एक निजी अस्पताल ले आए। परिजनों ने बताया कि ऋषि नगर निवासी मोहनलाल गांव जुगलान के लिए नजदीक ही स्थित एक होटल में बतौर शेफ काम करता था। आज सुबह भी वह होटल में काम करने के लिए घर से निकला था। बस के माध्यम से जब वह होटल के नजदीक पहुंचा तो सड़क को पार करते वक्त हिसार की तरफ से आ रही एक कार ने उनको टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना परिजनों तक पहुंची और राहगीरों की मदद से मौके पर एम्बुलैंस बुलाकर सिविल अस्पताल ले आए। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई।
सड़क हादसे की एक अन्य घटना गांव रावलवास खुर्द के नजदीक हुई। मूलरूप से गांव डाबड़ी निवासी विक्रम छात्र है। बीते दिन उसे उसके जीजा मनीष ने दवा लेने के लिए हिसार बुलाया था। वह बाइक पर हिसार आ रहा था। इस दौरान विक्रम जब गांव रावलवास खुर्द पहुंचा तो सामने से आ रहे ऑटो ने उनकी बाइक पर आमने-सामने की टक्कर मारी और मौका लगते ही ऑटो चालक वहां से फरार हो गया। इस बीच राहगीरों की मदद से ऑटो रिक्शा में सवार एक महिला व बाइक सवार विक्रम को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। इसके साथ ही हादसे की सूचना विक्रम के साथ-साथ पुलिस को भी दी।

Related posts

सत्संग मानव के अच्छे चरित्र का शोरूम : साध्वी शक्तिपुरी

भोड़िया बिश्नोइयाँ पहुंचने पर कांग्रेस नेता प्रदीप बैनिवाल का हुआ जोरदार स्वागत

गधी बना देगी धनवान, 7000रुपए लीटर बिकेगा गधी का दूध, हिसार में खुलेगी देश की पहली डेयरी