हिसार

12वीं में पास होने पर क्यों पीया जहर

हिसार
अज्ञात कारणों के चलते विवाहिता ने मायके मे आकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जान दे दी। घटना बीती शाम की है। बारह क्वार्टर रोड क्षेत्र स्थित टिब्बा दानाशेर निवासी राजबीर की छोटी बेटी 21 वर्षीय कविता ने बीती शाम भूलवश जहरीला पदार्थ ले लिया। तबीयत खराब होने पर परिजनों को पता चला और उन्होंने तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां उपचार के दौरान कविता की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि कविता की शादी करीबन एक वर्ष पहले सिवानी निवासी दलीप के साथ हुई थी। दलीप खेतीबाड़ी करता था। परिजनों ने बताया कि कविता ने हाल ही में बारहवीं की परीक्षा दी थी और उसमें उत्तीर्ण होने के पश्चात वह उच्चतर शिक्षा हासिल करने को आवेदन प्रक्रिया के लिए 22 मई को अपने मायके में आई थी। इसी दौरान बीती शाम उसने गलती से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

Related posts

सुरेवाला आईटीआई में लगे प्लेसमेंट ड्राइव में युवाओं को लगी निराशा हाथ

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसान—मजदूर करते रहे इंतजार, भाजपा नेता और कार्यकर्ता खाते रहे सब्सिडी वाला खाना

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में कुल 65 संक्रमित: 30 पुरुष, 29 महिलाएं व 6 छात्र हुए पॉजिटिव

Jeewan Aadhar Editor Desk