हिसार

न भ्रष्टाचार रुका, न आतंकवाद रुका, न रोजगार मिला

हिसार।
माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने लघु सचिवालय के समक्ष धरना देकर आम जनता की समस्याओं के हल की मांग उठाई। धरने की अध्यक्षता माकपा नेता पूर्व जिला पार्षद कामरेड सुरेश कुमार, महिला नेत्री कामरेड शकुंतला जाखड़, पार्टी के राज्य नेता आरसी जग्गा ने संयुक्त रूप से की जबकि दिनेश सिवाच ने संचालन किया।
पार्टी के राज्य सचिव कामरेड सुरेन्द्र मलिक व जिला सचिव का. प्रदीप सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार बने तीन साल हो चुके है और तीन साल के कामकाज का जश्न मनाया जा रहा है जबकि जो वायदे सरकार ने किये थे उनमें से एक भी पूरा नहीं किया गया है। भाजपा के प्रमुख वायदों में युवाओं को रोजगार देने, स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करने, भ्रष्टाचार व आतंकवाद मुक्त भारत बनाने जैसे वादे प्रमुख थे लेकिन इन पर कोई कार्य नहीं हुआ, न भ्रष्टाचार रुका, न आतंकवाद रुका, न रोजगार मिला लेकिन केवल भाषणों से ही जनता को प्रभावित करने का प्रयास जारी है। इसके साथ-साथ कहीं हिंदू-मुसलमान पर, कहीं जाट-गैर जाट पर, कहीं गऊ के नाम पर, कहीं मंदिर-मस्जिद के नाम पर लोगों को लड़वाया जा रहा है। महिलाओं, दलितों पर देशभर में हमले जारी हैं। पूरे प्रदेश हरियाणा में बलात्कार, चोरी, डकैती, हत्याओं की घटनाए बढ़ रही है। पार्टी ने धरने के माध्यम से इन मुद्दों को उठाते हुए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से हरियाणा के लिए एसवाईएल की समस्या का समाधान करवाने व तब तक सभी टेलों पर पूरा पानी दिये जाने, मनरेगा कानून को सही ढंग से लागू करवाते हुये मजदूरों के जॉब कार्ड बनवाकर 100 दिन का पूरा रोजगार दिलवाने, श्रम कल्याण बोर्ड में पंजीकरण करवाने व निर्माण में लगे सभी मजदूरो के पंजीकरण में तेजी लाने, आवारा पशुओं पर रोक लगाने व पशु मेले खोलने, जिलाभर में सभी पीएचसी, सीएचसी व सरकारी अस्पतालों में जरूरत की सभी मशीनों व दवाई का प्रबंध करने तथा डाक्टर व कर्मचारियों की भर्ती करने, युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकारी विभागों में नई भर्ती शुरू करने, सभी स्कीम वर्करों व कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने व सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार समान काम का समान वेतन देने, राशन डिपू पर मिलने वाले राशन की धाधंली पर रोक लगाने व पूरा राशन वितरित करवाने, हिसार जिले के सभी शहरों में पीने का साफ पानी व सीवरेज व सफाई का विशेष प्रबन्ध करने, जिलाभर में आये दिन चोरी डकैती फिरौती, बलात्कार, हत्याओं पर रोक लगाने व कानून-व्यवस्था बहाल करने, केन्द्र सरकार द्वारा लगाए गई मवेशियों की बिक्री पर रोक हटाने तथा शराब के ठेकों व खुर्दे आबादी से 2 किलामीटर दूर करने के साथ-साथ नशाखोरी पर रोक लगाने की मांग की गई।

Related posts

जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया, सीजेएम विशाल व नगराधीश विजया मलिक ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन

कृषि मंत्री ने डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन की मांगों पर 15 दिनों में कार्यवाही करने के दिये आदेश

Jeewan Aadhar Editor Desk

सेक्टरवासियों पर इन्हासमेंट डालना व केस दर्ज करवाना गलत : रेनुका बिश्नोई

Jeewan Aadhar Editor Desk