हिसार

प्रदेश भर में बीएमएस डॉक्टर हड़ताल पर

हिसार,
प्रदेशभर के बीएमएस डॉक्टर नेश्नल इंटिग्रटिड मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले आज हड़ताल पर है। डा. जयंत प्रकाश ने बताया कि सरकार ने अनाप—शनाप नियमों के चलते डाक्टरों को इलाज करने में मुश्किलें रही हैं।
नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।
इसके विरोध में प्रदेशभर के डाक्टर आज अस्पताल बंद कर दिल्ली में जंतर-मंतर पर राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की मांग है कि सरकार नीति आयोग द्वारा प्रस्तावित एनसीआईएम बिल 2017 में संशोधन करे। इसी मांग को लेकर आदमपुर से बीएमएस डाक्टरों का एक दल नीमा के प्रधान डा. बनवारी लाल के नेतृत्व में सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुआ। इनमें डा. जयंत प्रकाश, डा.श्याम बिश्नोई, डा. मनोज कुमार, डा. सुनील कुमार यादव, डा. किरण बिश्नोई, डा. तनु ,डा. पवन यादव, डा. संजय पाहवा तथा डा. ललित मोहन शामिल है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

बड़ा सवाल:सरकार ईमानदार है तो जनता परेशान क्यों???

हिसार : अब मंगाली कॉलेज में होंगे एडमिशन, इसी साल लगेगी कक्षाएं

जागरण 25 नवम्बर को व सामूहिक विवाह कार्यक्रम 3 मार्च को : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk