फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
https://youtu.be/vaoKNN8hUrY
रतिया से सरदूलगढ़ वाया हांसपुर होकर जाने वाली बस की चेकिंग के दौरान परिचालक व चेकिंग स्टाफ के बीच जमकर हंगामा हुआ। इस हंगामें में चैकिंग स्टाफ पर आरोप है कि उसने परिचालक के साथ मारपीट की और उसकी वर्दी फाड़ दी। इस पूरे घटनाक्रम की बस में सवार यात्रियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी।
पढ़े—स्कूली निबंध प्रतियोगिता..विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार
वहीं चैकिंग स्टाफ का आरोप है कि परिचालक ना तो बिल दिखा रहा था और ना ही कैश मिलवा रहा था। जांच करने पर 42 रुपये अधिक मिले। वहीं जीएम ने मामला संज्ञान में आने के बाद परिचालक को सस्पेंड कर दिया, जबकि चैकिंग स्टाफ के 5 सब—इंस्पेक्टर को चार्जशीट कर दिया है। दोनों तरफ से मामले की शिकायत पुलिस थाना में भी दी गई है।
ये था घटनाक्रम
रतिया से सरदुलगढ़ जा रही रोडवेज बस को फ्लाइंग टीम ने रत्ताखेड़ा गांव में रोका। इस दौरान टीम ने जांच करने की कोशिश की तो हंगामा हो गया। आरोप है की परिचालक बृजमोहन उर्फ खट्टा सिंह टरम को न तो वे बिल दे रहा था न ही तलाशी। जब उससे वे बिल मांगा तो उसने पुराना बिल दिखा दिया। इस बात पर हंगामा हो गया। आपस में छीना झपटी होने पर परिचालक बृजमोहन के कपड़े फट गए। बाद में जांच में परिचालक बृजमोहन के थैले में 42 रुपये अधिक मिले। फ्लाइंग टीम ने परिचालक पर गबन का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी ।
नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।
वही इस मामले में परिचालक बृजमोहन का कहना है फ्लाइंग टीम का सब इंस्पेक्टर राम सिंह नशे में था और उसके बदसलूकी की गई हैं। परिचालक ने बताया कि राम सिंह ने उसका पैसों से भरा थैला छीन लिया। उसके साथ मारपीट भी की। वहीं इंस्पेक्टर रामसिंह ने बताया कि परिचालक शराब के नशे में लग रहा था। जब उससे वे बिल मांगा तो उसने देने से इंकार कर दिया। न ही बैग की तलाशी लेने की। जब उसे फिर से वे बिल मांगा तो उसने पुराना बिल दे दिया। इस दौरान उसके पास 42 रुपये अधिक मिले। उसके आधार पर उस पर गबन की कार्रवाई की विभाग को अनुशंसा की है। रामसिंह का कहना है कि परिचालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गई है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे