हरियाणा हिसार

बार एसोसिएशन प्रधान के बेटे की गोली लगने से मौत

हिसार
बार एसोसिएशन के प्रधान ओपी कोहली के बेटे की कनपटी में गोली लगने से मौत हो गई। मंगलवार को देर शाम घायल युवक को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही बार के कई पदाधिकारी और अधिवक्ता भी अस्पताल पहुंच गए। शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार पैतृक गांव तलवंडी राणा में कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार बार के प्रधान ओपी कोहली का बेटा मंगलवार की शाम घर पर रखी अलमारी से पहनने के लिए कपड़े निकाल रहा था। कमरे में अंधेरा होने के कारण अलमारी में रखी पिस्तौल में उसका हाथ लग गया, जिससे लोडेड पिस्तौल चल गई। पिस्तौल से निकली गोली अमित की कनपटी में लगी। गोली लगते ही अमित लहूलुहान होकर कमरे में गिर गया। कमरे से अचानक गोली की आवाज हुई तो अधिवक्ता परिवार में अफरा-तफरी मच गई।
घायल को तत्काल देर शाम निजी अस्पताल दाखिल कराया। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। शोक स्वरुप बुधवार को हिसार कोर्ट का काम बंद रखा गया।

Related posts

कोरोना वायरस से अपना, अपने परिवार का व देशवासियों का बचाव करते हुए जरूरतमंदों की सहायता करे : बजरंग गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रेमी से शादी करने को किशोरी ने पिता पर लगाए यौनशोषण के आरोप

डा. सुभाष चंद्रा के प्रयास से आदमपुर में सिवरेज लाइन के टेंडर हुए जारी