हिसार

यूवर्स रोज वैली स्कूल ने ऑनलाइन शैक्षणिक परिणाम घोषित किया

strong>हिसार,
जवाहर नगर स्थित यूवर्स रोज वैली स्कूल ने स्कूल का शैक्षणिक परिणाम ऑनलाइन घोषित कर दिया है। दसकी जानकारी स्कूल के प्राचार्य सुनील कक्कड़ ने बच्चों व अभिभावकों को व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से दी। प्राचार्य ने बताया कि बच्चों का परिणाम शत प्रतिशत रहा और सभी विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रमोट हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के कारण स्कूल कई दिनों से बंद है और अभी कुछ दिनों तक और बंद रहेंगे। उन्होंने बच्चों व अभिभावकों से अनुरोध किया है कि इस समय घर पर रहकर सुय का सदुपयोग करें व दिन की शुरुआत योगा मेडिटेशन के साथ करें। यह वह समय है जब राईटिंग व रीडिंग स्किल में सुधार किया जा सकता है। टीचर्स से ऑनलाइन काम पूछा जा सकता हैे। अच्छी मोटिवेशनल पुस्तक पढिय़े और पढ़ाएं। घर में रहिये, खुश रहिये और सुरक्षित रहिये। उन्होंने बच्चों के अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने पर सभी बच्चों, अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी है।

Related posts

आदमपुर सीवरेज लाइन धांधली में बड़ी कार्रवाई : एक एसडीओ और दो जेई हुए चार्जशीट

Jeewan Aadhar Editor Desk

दरगाह पर धोक लगाने की बात कहकर गई विवाहिता लापता

स्कूल से बच्ची को उठाकर टायलेट में ले जा रहे व्यक्ति को भेजा जेल

Jeewan Aadhar Editor Desk