फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
https://youtu.be/vaoKNN8hUrY
घने कोहरे के चलते शनिवार की सुबह हादसों के नाम रही। फतेहाबाद में सुबह अलग—अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों का शहर के अलग—अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
पहला हादसा गांव खराखेड़ी में नवोदय हाई स्कूल के पास हुआ। यहां गाड़ी व ट्रक में हुई जबरदस्त टक्कर हुई। जानकारी के मुताबिक, ऐलनाबाद के स्कूल के बच्चें पानीपत खेलों में भाग लेने के लिए क्रूजर गाड़ी में होकर सवार जा रहे थे। घने कोहरे के कारण ट्रक व क्रूजर की टक्कर हो गई। इस हादसे में क्रजूर गाड़ी के ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि क्रूजर में सवार 2 अन्य की हालत गम्भीर बताई जा रही है।यहां क्लिक करे—स्कूली निबंध प्रतियोगिता..विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार
हादसे में कई बच्चों को भी चोट लगी है। सभी को फतेहाबाद के अलग—अगल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं दो गंभीर लड़कियों का उपचार अग्रोहा मेडिकल में चल रहा है। हादसे में मरने वाले चालक की पहचान सिरसा के डबवाली रोड निवासी 32 वर्षीय पवन कुमार पुत्र जगदीश चंद्र के रुप में हुई है।
दूसरा हादसा रतिया चुंगी—भूना रोड बाईपास पर हुआ। यहां कोहरे के चलते इनोवा व तेल टेंकर की टक्कर हो गई। हादसे इनोवा में सवार 1 व्यक्ति घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, घने कोहरे के चलते इनोवा चालक तेल टेंकर के पीछे—पीछे चल रहा था। रस्ते में अचानक आवारा पशु के आ जाने के कारण टेंकर चालक ने ब्रेक लगा दिए। नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।
इसके चलते इनोवा चालक गाड़ी नियंत्रण में नहीं रख पाया और सीधे टेंकर में टक्कर मार दी। हादसे में इनोवा चालक घायल हो गया। राहगिर घायल को तुरंत अस्पताल लेकर आए, जहां उसका उपचार चल रहा है।
तीसरा हादसे खरातीखेड़ा—भेडिया रोड के बीच हुआ। यहां बाइक और जीप में टक्कर हो गई। हादसे में दो बाइक सवार युवक व 4 महिलाओं को गंभीर चोट आई है। सभी घायलों को तुरंत फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे
previous post