हिसार

13 नवंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

1.साईकिल रैली
बाल दिवस के अवसर पर डोगरान मोहल्ला स्थित सांई मंदिर चौक से सुबह 11 बजे साईकिल रैली का आयेजन।

2.पंचकल्याणक महोत्सव
पुराना राजकीय महाविद्यालय मैदान में पंकल्याणक महोत्सव। श्रमण मुनि विरंजन सागर की गृहस्थ माता लेगी दीक्षा।

3.स्मॉग ने रोकी गति
स्मॉग ने रोडवेज बसों और रेलगाड़ियों की गति को रोक दिया है। सुबह रोडवेज की बसें नहीं चल पाई, वहीं रेलगाड़ियां 3—3 घंटे तक देरी से चल रही है।

जीवन आधार न्यूज पोर्टल को आवश्यकता है पत्रकारों की…यहां क्लिक करे और पूरी जानकारी ले..

4.ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ अभियान
आरटीए कार्यालय ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ चलायेगा विशेष अभियान।

नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।

5. रामपाल की पेशी
मुकदमा नंबर 429 में रामपाल की हिसार कोर्ट में पेशी। सतलोक आश्रम में हुई मौत का मामला है दर्ज है मुकदमा नंबर 429 में।

जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

राजगुरू मार्केट चौक में लगेगी तीनों शहीदों की प्रतिमाएं : मेयर

महिला व ग्रामीणों को बनाएंगे आत्मनिर्भर: अशोक गोयल

1 जुलाई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम