देश

महिला के साथ हार्दिक की कथित CD लीक, हार्दिक ने बताया गंदी राजनीति

अहमदाबाद,
गुजरात में विधानसभा चुनाव का प्रचार परवान पर चढ़ चुका है। सियासी दलों में तीखे आरोप-प्रत्यारोप के बीच सोमवार को पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की एक कथित सीडी जारी हो गई। इस सीडी में हार्दिक एक महिला के साथ होटल के कमरे में नजर आ रहे हैं। सीडी के स्थानीय न्यूज चैनलों पर टेलिकास्ट होने के साथ ही राजनीतिक गलियारों में हंगामा मच गया। हालांकि, हार्दिक पटेल ने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। हार्दिक ने कहा है कि अगर मैं इसमें होता तो सीना ठोककर स्वीकार करता। हार्दिक ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अब गंदी राजनीति की शुरुआत हो गई है। मुझे बदनाम कर लो कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन गुजरात की महिलाओं का अपमान किया जा रहा है।’

यहां क्लिक करे—स्कूली निबंध प्रतियोगिता..विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार
पहले ही जताई थी आशंका
गौरतलब है कि हार्दिक पटेल ने पिछले हफ्ते ही आशंका जताई थी कि चुनाव से पहले उनकी अश्लील सीडी सामने आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह विडियो इसी साल 16 मई को शूट किया गया है। यूट्यूब पर विडियो जारी करने वाले अश्विन सांकड़सरिया ने कहा, ‘मुझे बैंकॉक में विडियो बनाने की जानकारी मिली थी।’ उन्होंने कहा कि मेरे पास हार्दिक के अलावा उनके सहयोगियों की भी सीडी है।
जीवन आधार न्यूज पोर्टल को आवश्यकता है पत्रकारों की…यहां क्लिक करे और पूरी जानकारी ले..


हार्दिक ने संजय जोशी का किया जिक्र
दूसरी तरफ, अपनी कथित सीडी जारी होने के बाद हार्दिक ने कहा, ‘मैं पहले भी कह चुका हूं कि इन लोगों ने पहले संजय जोशी की सीडी जारी की थी, जब वह तेजी से उभर रहे थे। बीजेपी पहले भी ऐसा करती रही है और ये आगे भी ऐसा करेंगे। गुजरात के लोगों को जागरूक होने की जरूरत है, ये लोग सत्ता की लालसा के लिए किसी भी महिला का इस्तेमाल कर सकते हैं।’
नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।
उन्होंने कहा कि इस तरह के लांछन से मुझे कोई दिक्कत नहीं है। हार्दिक ने कहा, ‘राजनीतिक लड़ाई लड़ते तो अच्छा रहता लेकिन यही सब करना चाहते हैं तो भी मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। गुजरात की 6 करोड़ जनता मेरे साथ है, अगर मैं इस सीडी में हूं, तो भी छिपाने वाली कोई बात नहीं है। जो करता हूं सीना ठोककर करता हूं।’
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

शादी से पहले नकदी और गहने लेकर दुल्हन परिवार समेत फरार

Jeewan Aadhar Editor Desk

अब नहीं चलेगा राशन कार्ड का फर्जीवाड़ा, सरकार उठाने जा रही ये बड़ा कदम

साबरमती आश्रम पहुंचे मोदी-नेतन्याहू, इजरायली PM ने पत्नी संग चलाया चरखा