उत्तर प्रदेश

72 की उम्र में 3 बदमाशों पर भारी पड़े रिटायर्ड मेजर

गाजियाबाद,
गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-5 में सोमवार शाम करीब 6 बजे लूट के इरादे से एक जूलरी शॉप में घुसे हथियारबंद 3 बदमाशों पर 72 साल के एक रिटायर्ड मेजर की बहादुरी भारी पड़ी। रि. मेजर लूट का विरोध करते हुए बदमाशों से भिड़ गए। आरोपियों ने उनके हाथ पर गोली भी मारी लेकिन उनका हौसला नहीं टूटा। अपनी बहादुरी से उन्होंने बदमाशों को भागने को मजबूर कर दिया। वहीं बदमाशों के भागने की सूचना मिलते ही वैशाली चौकी प्रभारी ने करीब 1 किमी तक उनका पीछा किया और एक बदमाश के पैर में गोली मारकर दबोच लिया। उसके 2 साथी भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने पीड़ित को पारस अस्पताल में भर्ती कराया है, उनकी हालत खतरे से बाहर है। वहीं पकड़े गए बदमाश का इलाज मैक्स अस्पताल में चल रहा है।
यहां क्लिक करे—स्कूली निबंध प्रतियोगिता..विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार
क्या हुआ
वसुंधरा सेक्टर-9 में रहने वाले 72 साल के रघुनंदन वर्मा 35 साल पहले आर्मी से मेजर रैंक से रिटायर्ड हुए थे। वैशाली सेक्टर-5 स्थित जीडीए मार्केट में वह अलकनंदा जूलर्स नाम से शॉप चलाते हैं। सोमवार शाम करीब पौने छह बजे वह दुकान के बाहर लगे पौधों में पानी दे रहे थे। इसी दौरान 3 बदमाश पैदल उनके पास आए और सोने की अंगूठी खरीदने की बात कहते हुए शॉप में दाखिल हो गए। पीड़ित का कहना है कि बदमाशों ने उन्हें जूलरी देखने के बहाने कुछ देर अपनी बातों में उलझाया। इसके बाद एक बदमाश ने दुकान से बाहर निकल कर शटर बंद कर दिया जबकि अंदर मौजूद 2 आरोपी बंदूक तानकर लूटपाट की कोशिश करने लगे। उन्होंने हौसला दिखाते हुए बदमाशों का विरोध किया और अपनी कुर्सी उठाकर उन पर हमला बोल दिया। इससे बौखलाए एक बदमाश ने उन पर फायरिंग की। गोली उनके हाथ में लगी। इसके बाद बदमाश शॉप से लूटपाट कर फरार हो गए।
पुलिस के साथ हुआ एनकाउंटर
गोली की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार बाहर निकले और बदमाशों को भागते देख उनके पीछे भागने लगे। इस बीच किसी ने पुलिस को भी सूचना दी। सूचना मिलते ही वैशाली सेक्टर-5 चौकी प्रभारी बाइक से बदमाशों का पीछा करने लगे। इस दौरान बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जबाव में उन्होंने भी बदमाशों पर फायरिंग की। एक गोली 1 बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया जबकि उसके साथी फरार हो गए। आसपास के लोगों ने बताया कि पुलिस और बदमाशों के बीच हुए एनकाउंटर में करीब 10 राउंड गोली चली।
नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।
घटना से दुकानदारों में आक्रोश
वहीं लूट की सूचना मिलते ही वैशाली के अन्य सेक्टर के दुकानदार भी मौके पर पहुंच गए। दुकानदारों ने पुलिस पर नाराजगी जताते हुए हंगामा किया। उनका कहना था कि बदमाश दिनदहाड़े बेखौफ होकर मार्केट में वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसके बाद भी पुलिस मुस्तैदी नहीं दिखा रही है। कंप्लेंट करने के बाद भी यहां की सुरक्षा व्यवस्था नहीं बढ़ाई जा रही है।
जीवन आधार न्यूज पोर्टल को आवश्यकता है पत्रकारों की…यहां क्लिक करे और पूरी जानकारी ले..
क्या कहते हैं एसपी सिटी
जूलरी शॉप में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे। आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है। पकड़े गए घायल बदमाश की हालत गंभीर है, जिस कारण पुलिस उससे पूछताछ नहीं कर सकी है। हालत में सुधार होने के बाद उससे पूछताछ कर उसके साथियों के बारे में पता लगाया जाएगा। वहीं पीड़ित जूलर्स का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनकी हालत खतरे से बाहर है। बदमाश कितना माल लूटकर ले गए इसकी जांच की जा रही है। -आकाश तोमर, एसपी सिटी

जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

बैंक के ATM से निकले ‘भारतीय मनोरंजन बैंक’ के 500 के चूरन वाले नोट

24 घंटे में 6 एनकाउंटर, नोएडा में 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर, AK-47 बरामद

मरीज के पेट से निकाला 10 दिनों बाद गिलास