आदमपुर,
सीबीएसई के राज्य स्तरीय बाॅक्सिंग मुकाबलों में शांति निकेतन पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया। विद्यालय के खेल प्रशिक्षक लक्ष्मण रावत और बुधराम ने बताया कि महम स्थित बीकेएन पब्लिक स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल नेशनल लेवल बाक्सिंग चैंपियनशिप में विद्यालय के दो खिलाड़ियों ने भाग लिया। स्कूली प्रतियोगिता.. प्ले ग्रुप से दसवीं तक विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे
चैंपियनशिप में विद्यालय के जतिन ने 38 कि.ग्रा. भारवर्ग में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मैडल प्राप्त किया, जबकि विद्यालय के ही यागेश ने 60 कि.ग्रा. भारवर्ग में ब्रांज मैडल पर कब्जा जमाया। नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।
गुरुवार को विद्यालय में विजेताओं का स्वागत करते हुए चेयरमैन पपेन्द्र ज्याणी और प्रिंसीपल राजेन्द्र ने खिलाड़ियों और उनके माता-पिता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मुकाबलों में अपने विद्यालय के साथ—साथ गांव और क्षेत्र का नाम रोशन करके खिलाड़ियों ने अपने कोच को भी गौरवान्वित किया है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे