हिसार

गुरु जंभेश्वर स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ


आदमपुर,
आदमपुर माडल टाऊल स्थित गुरु जंभेश्वर सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 2 दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। स्पर्धा का शुभारंभ चेयरमैन बुलसिंह बैनीवाल और हिसार बिश्नोई सभा के प्रधान प्रदीप बैनीवाल ने सयुंक्त रूप से मशाल जलाकर किया। इसके बाद चारों सदनों के खिलाडिय़ों ने मार्चपास्ट कर सलामी दी। जीवन आधार नवंबर माह प्रतियोगिता.. प्ले ग्रुप से दसवीं तक विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे

बैनीवाल ने कहा कि जिस तरह एक जवान सरहद पर लडक़र गर्व महसूस करता है उसी प्रकार एक खिलाड़ी भी अपने देश के झंडे तले खेलते हुए खुद को गर्वित समझता है। उन्होंने कहा कि खेल हमारा अभिन्न अंग है खेल केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं बल्कि रोजगार दिलाने में भी सहायक है।
नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।
खेलों में 100, 200 मीटर रेस, खो-खो, कबड्डी, शाटपुट, 400 मीटर बाधा दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद और रस्साकस्सी सहित अनेक मुकाबले करवाए गए। इस मौके पर पूर्व डी.ई.ओ. अमीलाल गोदारा, प्राचार्य रणवीर सिंह डारा, छबीलदास कालीराणा, मनोहरलाल गोदारा, राजाराम खिच्चड़, नेकीराम भादू आदि मौजूद रहे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

हेरोइन लेकर आ रहे थे..पुलिस को देख भागने की कोशिश की..पुलिस ने पीछा कर पकड़ा

दसवीं कक्षा के परिणाम में छा गए मदर्स प्राइड कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थी

सरकार ने रोडवेज चालकों को हटाने के आदेश रोके तो टाला चक्का जाम