हरियाणा

रोडवेज की इंटर स्टेट में जाने वाली बसें फिलहाल नहीं होगी बंद—परिवहन मंत्री

चंड़ीगढ़,
प्रदेश के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने साफ किया है कि हरियाणा से इंटर स्टेट में जाने वाली रोडवेज की बसों को फिलहाल बंद नही किया जा रहा है। उन्होंने साफ किया कि विभाग ने इंटर स्टेट घाटे में चल रही बसों की समीक्षा की है। इंटर स्टेट में घाटे में चल रही बसों की रिपोर्ट बुधवार तक उनकों मिलेगी, इसके बाद रिपोर्ट पर विचार किया जाएगा। जीवन आधार नवंबर माह प्रतियोगिता.. प्ले ग्रुप से दसवीं तक विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय चर्चाएं है कि सरकार ​रोडवेज की इंटर स्टेट में जाने बसों को 1 दिसंबर से बंद करने जा रही है। सोशल मीडिया पर यह मु्द्दा काफी छाया रहा है। लेकिन अब परिवहन मंत्री ने साफ कर दिया है कि फिलहाल बसों को बंद करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।
रोडवेज यूनियनों द्वारा 28 दिसंबर को चक्का जाम करने की घोषणा पर उन्होंने कहा कि वे बातचीत से समस्या का हल निकाल लेंगे। परिवहन मंत्री ने कहा कर्मचारियों को प्रजातन्त्र में अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन वे भी नही चाहेंगे घाटे में बसें चले। पंवार ने कहा विभाग में क्वार्टरली करीब 500 करोड़ रुपए का घाटा विभाग को हो रहा है, लेकिन इसके बाद भी विभाग लोगों को सुविधा दे रहा है।
बसों के आधुनिकरण को लेकर मंत्री ने साफ किया कि प्रदूषण के लिहाज से एनसीआर में कोर्ट के आदेशों का पालन किया जा रहा है। जल्द ही ई-टिकटिंग और डिजीटल चालान सेवा भी जल्द शुरू कर दी जायेगी। इस समय इसकी प्रक्रिया काफी तेजी से चल रही है। वहीं आईएसबीटी में हुई रोडवेज कर्मचारी की मृत्यु के मामले में पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दे दी है और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

ग्रुप डी की परीक्षाओं को लेकर हरियाणा में सभी स्कूलों में अवकाश का ऐलान

Jeewan Aadhar Editor Desk

घर में सो रहे व्यक्ति को लगा करंट, मौके पर हुई मौत

हिसार के वैज्ञानिकों की मेहनत रंग लाई, एम्ब्र्यो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी में मिले सकारात्मक परिणाम

Jeewan Aadhar Editor Desk