हिसार

एडवैंचर कैंप में बच्चों ने सीखे हैंरतंगेज करतब

आदमपुर,
दड़ौली रोड स्थित नॉर्दर्न इंटरनैशनल स्कूल में गुरुवार को 1 दिवसीय एडवैंचर कैंप का आयोजन किया गया। विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों ने कई हैरतंगेज गतिविधियों का अभ्यास किया। इस दौरान प्रशिक्षकों ने उन्हें आपातकालीन स्थितियों से निपटने के तौर तरीकों की जानकारी उपलब्ध कराई।
जीवन आधार नवंबर माह प्रतियोगिता.. प्ले ग्रुप से दसवीं तक विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे
कैंप का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य वी.एस. मलिक ने कहा इस कैंप से बच्चों में आत्मविश्वास व टीम वर्क की भावनाएं बढ़ती हैं। यह आयोजन बच्चों को आपातकालीन हालातों में उबरने और विभिन्न गतिविधियों को सीखने के लिए किया गया। कैंप में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रसिद्व रॉक स्पार्ट क्लब के सदस्यों ने बच्चों को पहाड़ी इलाकों में किए जाने वाले एंडवैंचर को करवाया।
3 महिने नौकरी करो और सालभर वेतन लो, अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
इस दौरान विद्यार्थियों को कक्षा व उम्र के हिसाब से समूहों में बांटा गया। कैंप में अनेक रोमांचक, मनोरंजक, साहसिक व बौद्धिक गतविधियों का आयोजन किया गया। बच्चों को जिप लाइन, कमांडो नेट, रस्साकशी, मोगली वाक, बरमा ब्रिज, हैमस्टर व्हील, बाधा दौड़, बॉडी जॉरव, मैजिकल मेज, हॉपस्कॉच, ड्रग मूव, कमांडो काल, हिपटी हॉप रेस का उत्सुकता के साथ अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया।

इसके अलावा अभिभावक व शिक्षकों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। विद्यालय प्रबंधक विकास सिंवर इस कैंप को सफल बताते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास का स्त्रोत मानते हुए भविष्य में इस प्रकार के आयोजन की बात की। ऐसे एडवैंचर कैंप के आयोजन करवाने के पीछे स्कूल का एक ही मकसद हैं कि विद्यार्थियों को उनके भविष्य में होने वाली ट्रैनिंग कैंप जैसे एस.एस.डी, सी.डी.एस, एच.डी.ए. से रू-ब-रू करवाना हैं।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

2 फरवरी 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

2 लाख 20 हजार रुपये सहित युवती लापता

शहरवासी सेग्रीगेशन की आदत को अपनाये, अपने घर में गीला व सूखा कूड़ा करें सेग्रीगेट : निगम आयुक्त