फतेहाबाद

किसी के लिए भूसा बना खजाना..तो किसी के लिए गले की फांस

टोहाना(नवल सिहं)


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

अनाज मंडी में भूसे को उठाने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले बिना ठेके के भूसा उठाया जा रहा था, बाद में ठेका हुआ तो महज 14 लाख 55 हजार रुपए में छुटा। लेकिन व्यापारियों के ऐतराज के बाद यह ठेका 49 लाख 90 हजार रुपए में छुटा। लेकिन अब एक बार फिर भूसे मामले ने पल्टी मार ली। 3 महिने नौकरी करो और सालभर वेतन लो, अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
ठेकेदार द्वारा तय राशी जमा न करवाने के कारण उसका ठेका रद्द कर दिया गया है। मार्केट कमेटी की सचिव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब अनाज मंडी से भूसा उठाने की इजाजत ठेकेदार को नहीं दी जायेगी। अब एक फिर से भूसे का ठेका दिया जायेगा।
जीवन आधार नवंबर माह प्रतियोगिता.. प्ले ग्रुप से दसवीं तक विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे
इस मामले ने साफ कर दिया कि कचरा समझे जाने वाला भूसा काफी कीमती है। इस भूसे ने इस सीजन में दो अधिकारियों का तबादला तक करवा दिया। यह भूसा ईंट भठ्ठा व फैक्ट्रीयों में जलने के लिए जाता है। डिमांड अधिक होने के कारण ठेकेदार हर साल इस भूसे से काफी चांदी कूटते है।

जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

एसडीएम कुलभूषण बंसल ने रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया

Jeewan Aadhar Editor Desk

निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, राजमिस्त्री और मजदूर की मौत

परीक्षार्थी ने परीक्षा में लिख डाली हनुमान चालीसा