दुनिया देश

दुश्मन के छक्के छुड़ा देगी भारत की पृथ्वी 2 मिसाइल

बालेश्वर (ओडिशा)
भारत ने देश में ही बने पृथ्वी 2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया। ओडिशा के चांदीपुर टेस्ट रेंज से शुक्रवार सुबह 9.56 बजे मोबाइल लॉन्चर के जरिये फायर की गईं पृथ्वी 2 मिसाइलें परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जमीन से जमीन पर मार करने वाली इस मिसाइल का रेंज 350 किलोमीटर तक है। उन्होंने कहा कि इस बहुत ही एडवांस मिसाइल का परीक्षण सफल रहा और मिशन के लक्ष्य पूरे हुए।
पृथ्वी-2 मिसाइल में 2 प्रोपेलर इंजन लगे हैं और यह 500 से 1000 किलोग्राम वजनी आयुध ले जाने में सक्षम है। यह अपने लक्ष्य को सटीकता से निशाना बनाने के लिए अत्याधुनिक प्रणाली का इस्तेमाल करती है।
इससे पहले 21 नवंबर 2016 को इसी जगह से दो पृथ्वी 2 मिसाइलों का एक के बाद एक परीक्षण किया गया था। इस 9 मीटर लंबी मिसाइल को वर्ष 2003 में भारतीय सशस्त्र बल में शामिल किया गया था। यह पहली ऐसी मिसाइल है, जिसे डीआरडीओ ने इंटीग्रेटेड गाइडिड मिसाइल डिवलपमेंट प्रोग्राम के तहत विकसित किया है।

Related posts

53 साल की वकील ने रचाई 14 साल की बच्ची के साथ शादी

Jeewan Aadhar Editor Desk

बजट सत्र में इनकम टैक्स और जीएसटी स्लैब में सरकार करे बदलाव—बजरंग दास गर्ग

ये कैसा आंदोलन : लाल किले से बाहर निकालने लगे किसान