हिसार

आखिर कहां गई मिष्ठी की मौसी


हिसार

आखिर मिष्ठी की मौसी कहां है..इसका जवाब पिछले चार दिनों से पटेल नगर की एक महिला खोज रही थी,लेकिन जब जवाब नहीं मिला तो उसने पीएलए पुलिस चौकी में जाकर 7 माह की मिष्ठी को बाल सरंक्षण अधिकारी को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार पटेल नगर में किराए पर रहने वाली एक महिला सात माह की मिष्ठी को पड़ोसन श्यामा को कुछ देर के लिए देखभाल करने के छोड़ गई। श्यामा को उसने कहा कि मिष्ठी उसकी बहन की बेटी है और आज उसका पेपर है और वो पेपर देने के बाद मिष्ठी को ले जायेगी। इससे पहले भी वह एक बार मिष्ठी को श्यामा के पास छोड़कर गई थी। मिष्ठी की मौसी की कुछ देर की बात पहले घंटों और फिर दिनों में तबदील होती चली गई।

किसी अनहोनी की आशंका से श्यामा ने बाल संरक्षण अधिकारी सुनीता यादव को मामले की जानकारी दी। बाल संरक्षण अधिकारी श्यामा को लेकर पीएलए पुलिस चौकी में आ गई, जहां मामले की शिकायत दी गई। बाल सरंक्षण अधिकारी ने मिष्ठी को शैशव कु्ंज में देखरेख के लिए छोड़ दिया। चौकान्ने वाली बात तो यह है कि पुलिस को दी शिकायत में श्यामा ने बच्ची के माता—पिता,मौसी के नाम, काम और पते का कोई जिक्र नहीं किया है। पुलिस ने फिलहाल श्यामा का मोबाइल नंबर और पता लेकर मामले में महज औपचारिकता ही निभाई है।

Related posts

बड़ा सड़क हादसा : आदमपुर में भात भरने आए 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

लितानी में दो सौ घरों को आटा भेंट किया

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर के लिए जारी होगा 50 करोड़ का बजट