देश

AAP को इनकम टैक्स विभाग ने थमाया 30 करोड़ का नोटिस, 10 दिन में देनी होगी सफाई

नई दिल्ली,
आम आदमी पार्टी को आयकर विभाग ने एक बड़ा झटका दिया है। विभाग ने पार्टी को 30 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का नोटिस थमा दिया है। पार्टी पर आरोप है कि उसने 2014 में अपने चंदे को लेकर जो सूचनाएं विभाग को दीं वो सही नहीं थी। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने कल ही अपनी स्थापना के पांच साल पूरे किए और इस अवसर पर दिल्ली के रामलीला मैदान पर बड़ा समारोह किया था। पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर गुजरात में बीजेपी के खिलाफ वोट की अपील की थी।
जीवन आधार नवंबर माह प्रतियोगिता.. प्ले ग्रुप से दसवीं तक विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे
आम आदमी पार्टी के चंदे पर विपक्षी दल शुरू से सवाल उठाते रहे हैं। ये मामला इस साल की शुरुआत में उस समय भी उछला था जब आयकर विभाग ने पार्टी के नेताओं को नोटिस देकर उनसे चंदे के बारे में जवाब-तलब करने के लिए उन्हें पेश होने को कहा था।

तब पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया था कि आयकर विभाग केंद्र सरकार की शह पर उस समय उनके नेताओं को परेशान कर रहा है जिस समय पार्टी के नेता पंजाब और गोवा में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। उस दौरान केजरीवाल ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला और ट्वीट किया कि, ‘आयकर विभाग आम आदमी पार्टी को प्रताड़ित कर रहा है। मोदी जी, रिश्वत ख़ुद खाते हो, जांच हमारी कराते हो? काला धन भाजपा लेती है, जांच ‘आप’ की? चोरी और सीनाज़ोरी?’
टेंशन फ्री नौकरी किजिए, अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
अब जब पार्टी को टैक्स रिकवरी का नोटिस मिला है तब भी गुजरात में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं जहां कुछ सीटों पर आम आदमी पार्टी ने भी प्रत्याशी उतारे हैं। आयकर विभाग के ताजा नोटिस के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने 2014 में अपने चंदे को लेकर गलत सूचनाएं दी, जिसके चलते पार्टी को 30 करोड़ 67 लाख रुपये का टैक्स चुकाने को कहा गया है।

‘आप’ ने बताया बदले की कार्रवाई

आप के सूत्रों ने इस नोटिस को मोदी सरकार की बदले की कार्रवाई बताया है। उन्होंने कहा कि ये देश के इतिहास में पहली बार है कि राजनीतिक दल के चंदे को कर योग्य आय समझा जा रहा है।

आप के शीर्ष नेताओं को कहना है कि वे इससे डरेंगे नहीं और नोटिस के खिलाफ कानूनी विकल्प इस्तेमाल करेंगे।

आप पर इनकम टैक्स विभाग के नोटिस के बाद पार्टी के नेशनल ट्रेजरर दीपक बाजपाई ने कहा कि स्वतंत्र भारत में ये पहली बार है कि राजनीतिक दल के चंदे को गैर कानूनी ठहराया है और इस पर टैक्स की डिमांड की गई है। उन्होंने कहा कि AAP ने एक-एक पैसे का हिसाब रखा है।

दीपक बोले कि हमारे फंड को गैर कानूनी बताना गलत है, हमारे लिए यह सही नहीं होगा कि इनकम टैक्स के ऑर्डर पर चर्चा करें। यह बोगस ऑर्डर है, हमें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।

बाजपाई ने कहा कि आम आदमी पार्टी का आंदोलन एक गुलाब है, हमारी पार्टी का एक-एक पैसा पवित्र है। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि एजेंसियों का उपयोग विपक्षी दलों के खिलाफ किया जा रहा है, यह नोटिस दो दिन पहले आया है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

गुजरात चुनाव के बीच वडोदरा-मेहसाणा-आणंद में हिंसा व आगजनी, कई घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk

शोपियां: सेना कैंप पर आतंकी हमला, एक आतंकी समेत 4 की मौत

श्री गणेश ज्‍वैलरी हाउस को 7220 करोड़ का नोटिस, शातिर प्लानिंग से बैंकों को ठगा

Jeewan Aadhar Editor Desk