उत्तर प्रदेश

यूपी निकाय चुनाव: अमेठी में नहीं खुला कांग्रेस का खाता

अमेठी,
यूपी में कांग्रेस का जनाधार तेजी से गिरता जा रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की संसदीय सीट अमेठी पर भी निकाय चुनाव में कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है। अमेठी में दो नगर पालिका सीटें गौरीगंज व जायस के साथ दो नगर पंचायतें अमेठी व मुसाफिरखाना हैं। गौरगंज सीट पर एसपी उम्मीदवार ने जीत हासिल की है, जबकि जायस सीट पर बीजेपी कैंडिडेट जीता है। अमेठी की नगर पंचायत सीट पर बीजेपी की चंद्रमा देवी जीत गई हैं। इसके अलावा मुसाफिरखाना नगर पंचायत पर निर्दलीय प्रत्याशी पुरुषोत्तम दास ने जीत हासिल की है। जायस नगर पालिका के अब तक हुए चुनावों में बीजेपी कभी भी जीत दर्ज नहीं कर पाई थी। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
इस बीच बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा कि राहुल गांधी अपने निर्वाचन क्षेत्र में ही नहीं जीत रहे हैं। इससे साफ है कि जनता में उन्हें समर्थन नहीं मिल रहा है। गुजरात में स्मृति ने कहा कि जो अपने क्षेत्र में नहीं जीत सकता, वह गुजरात में क्या सपने लेकर आए हैं।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

अयोध्या : सरयू नदी में स्नान करते समय परिवार के 12 लोग डूबे

Jeewan Aadhar Editor Desk

‘सुंदर’ नहीं थी बेटी, ‘अपहरण’ कर शहर से दूर छोड़ आया पिता

कम कीमतों से नाराज किसानों ने फेंके आलू, CM आवास के बाहर लगा ढेर