हिसार

पुलिस का ड़र हुआ समाप्त, लगातार बढ़ रही है अपराधिक घटानाएं

हिसार,
शहर में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण करने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। हैरत की बात है कि इन घटनाओं को अंजाम देने वालों की शक्ल सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही हैं, इसके बाद भी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पा रही है। इसी कड़ी में बीती देर रात चोरों ने गुरुनानक स्कूल के नजदीक एक ज्वैलरी की दुकान का शटर और फिर कांच का गेट तोड़कर सोने के जेवरात व हजारों की नकदी चोरी कर ली। दुकान संचालक को घटना का आज सुबह पता चला और मौकेे पर जांच के लिए पुलिस की फोरेन्सिक टीम पहुंची। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
विधि ज्वैलर्स दुकान के संचालक अनूप सोनी मूलरूप से गांव सरसाना के रहने वाले हैं और पिछले कुछ समय से ऋषि नगर के नजदीक स्थित जगजीवन नगर में रहते हैं। उनकी सोने के आभूषणों की दुकान गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अंतर्गत आने वाली दुकानों में है। उन्होंने बताया कि बीती रात करीबन साढ़े आठ बजे वे दुकान मंगल करके चले गए थे। आज सुबह आए तो पता चला कि चोरों ने उनकी दुकान के शटर को तोड़ दिया और फिर दुकान में प्रवेश के लिए लगे कांच के गेट को भी तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि चोर उनकी दुकान में रखे सोने के दो कंगन और गल्ले में रखे करीबन 50 हजार रुपए की नकदी चुराकर ले गए।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

बनभौरी धाम ट्रस्ट ने किया सिविल लाईन थाना प्रभारी व स्टाफ को सम्मानित

15 अक्टूबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

डीजल दूसरे दिन रिकॉर्ड स्तर पर, पेट्रोल भी हुआ महंगा